हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीशिक्षाUPPSC PCS Mains Exam 2024: यूपी पीसीएस मेंस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसे और कब तक कर सकते हैं अप्लाई
यूपी पीसीएस मेंस एग्जाम के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू हो गई है. पात्र कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तुरंत रजिस्ट्रेशन कर लें.
By : एबीपी फीचर डेस्क | Updated at : 08 Mar 2025 03:00 PM (IST)
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने संयुक्त राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) मुख्य परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रारंभिक परीक्षा में सफलता पाने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
UPPSC की अधिसूचना के अनुसार इस वर्ष मुख्य परीक्षा के लिए कुल 15,066 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. यह वे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा पास की थी. PCS 2024 भर्ती अभियान के तहत 220 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार 23 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन वही उम्मीदवार कर सकते हैं, जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा पास की है और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री प्राप्त की है. हालांकि, कुछ पदों के लिए विशेष विषय में डिग्री आवश्यक हो सकती है.
आवेदन के लिए सामान्य (GEN) और ओबीसी (OBC) उम्मीदवारों के लिए फीस 225 रुपये है. जबकि अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) उम्मीदवारों के लिए 105 रुपये शुल्क है. दिव्यांग (PH) उम्मीदवारों के लिए शुल्क 25 रखा गया है.
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं. इसके बाद होम पेज पर "PCS Mains Exam 2024" लिंक पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और आवश्यक जानकारी भरें. आवेदन शुल्क जमा करें और पेमेंट की रसीद सुरक्षित रखें.फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी भेजना जरूरी है. कैंडिडेट्स को आवेदन पत्र सचिव, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, परीक्षा 03 अनुभाग, 10 कस्तूरबा गांधी मार्ग, प्रयागराज- 211018 के पते पर भेजना होगा.
PCS मुख्य परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की अंतिम डेट 23 मार्च 2025 है, इसलिए अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें.
Published at : 08 Mar 2025 03:00 PM (IST)
ट्रंप की धमकी के बावजूद बाज नहीं आ रहा रूस! रातों-रात यूक्रेन के किया ताबतोड़ हमला, 12 की मौत
विधानसभा चुनाव से पहले बिहार लौटे कन्हैया, 'नौकरी यात्रा निकालने की तैयारी, कांग्रेस ने बनाया खास प्लान
करीना-कृति ने लूटी लाइमलाइट, शाहिद-कार्तिक दिखे डैशिंग, देखें IIFA की तस्वीरें
IND vs NZ: अगर..., हम जीतेंगे, फाइनल से पहले सौरव गांगुली का बड़ा बयान, दादा ने जो कहा आपको जरूर जानना चाहिए

डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
टिप्पणियाँ