4 घंटे पहले 1

US Tariff War: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर ने बढ़ाई घरेलू फार्मा कंपनियों की मुसीबत, महंगी होगी दवाएं!

हिंदी न्यूज़बिजनेसUS Tariff War: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर ने बढ़ाई घरेलू फार्मा कंपनियों की मुसीबत, महंगी होगी दवाएं!

Tariff War: अमेरिका में दवा सप्लाई का एक बड़े हिस्से को भारतीय दवा कंपनियां पूरा करती हैं. साल 2022 में 10 में से 4 दवाओं की आपूर्ति भारतीय कंपनियों ने की थी.

By : एबीपी बिजनेस डेस्क | Updated at : 10 Mar 2025 08:33 AM (IST)

US Tariff War: अमेरिका में फार्मा आयात पर बढ़ाए गए टैरिफ से भारतीय दवा निर्माताओं पर गंभीर असर पड़ सकता है क्योंकि इससे उनकी उत्पादन लागत बढ़ जाएगी, जिससे अन्य देशों के उत्पादों के मुकाबले निर्यात कम प्रतिस्पर्धी हो जाएगी. कम मार्जिन पर काम करने वाली छोटी दवा कंपनियों पर गंभीर दबाव पड़ सकता है, जिससे उन्हें एकीकरण या कारोबार बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है. हालांकि ऑटोमोबाइल क्षेत्र पर इसका बहुत कम प्रभाव पड़ने की उम्मीद है, क्योंकि अमेरिका एक छोटा निर्यात बाजार है. 

भारत को बहुत अधिक टैरिफ वाला देश बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ लगाने वाले देशों पर जवाबी टैरिफ  दो अप्रैल से लागू होंगे. भारत वर्तमान में अमेरिकी दवाओं पर लगभग 10 प्रतिशत आयात टैरिफ  लगाता है, जबकि अमेरिका भारतीय दवाओं पर कोई आयात टैरिफ नहीं लगाता है. 

शार्दुल अमरचंद मंगलदास एंड कंपनी के साझेदार अरविंद शर्मा ने कहा कि हाल के इतिहास में, अमेरिका अपनी घरेलू मांग को पूरा करने के लिए दवा उत्पादों का शुद्ध आयातक रहा है.  उन्होंने कहा, “यदि अमेरिका, भारत से दवा आयात पर भारी शुल्क लगाने का फैसला करता है, तो इसका असर भारतीय दवा क्षेत्र पर स्पष्ट रूप से दिखाई देगा और साथ ही इसकी घरेलू खपत भी बाधित होगी.”

अमेरिका में दवा आपूर्ति का एक बड़ा हिस्सा भारतीय दवा कंपनियां करती है. साल 2022 में अमेरिका में चिकित्सकों द्वारा लिखे गए पर्चों में 40 प्रतिशत यानी 10 में से चार के लिए दवाओं की आपूर्ति भारतीय कंपनियों ने की थी. उद्योग सूत्रों के अनुसार, कुल मिलाकर, भारतीय कंपनियों की दवाओं से 2022 में अमेरिकी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को 219 अरब डॉलर की बचत हुई और 2013 से 2022 के बीच कुल 1,300 अरब डॉलर की बचत हुई. भारतीय कंपनियों की जेनेरिक दवाओं से अगले पांच वर्षों में 1,300 अरब डॉलर की अतिरिक्त बचत होने की उम्मीद है।. शर्मा ने कहा कि भारत का दवा उद्योग वर्तमान में अमेरिकी बाजार पर काफी हद तक निर्भर है, और इसके कुल निर्यात में अमेरिका का हिस्सा लगभग एक-तिहाई है. 

उन्होंने कहा कि टैरिफ लगाने से अमेरिका अनजाने में अपने घरेलू स्वास्थ्य देखभाल लागत में वृद्धि कर सकता है, जिससे उपभोक्ताओं पर बोझ पड़ेगा और बदले में स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच दुर्लभ हो जाएगी. 

ऑटोमोबाइल क्षेत्र के बारे में विस्तार से बताते हुए इंडसलॉ के साझेदार शशि मैथ्यूज ने कहा कि ट्रंप प्रशासन की हालिया घोषणाओं का विशेष रूप से भारतीय वाहन क्षेत्र पर बहुत कम प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा, “इसका कारण यह है कि भारत में प्रवेश भले ही अच्छी तरह से संरक्षित हो और इस प्रकार भारी कर लगाया जा सकता है, लेकिन अमेरिका में आयात के लिए जवाबी शुल्क, जो कि भारतीय मोटर वाहन क्षेत्र के लिए एक छोटा निर्यात बाजार है, हमें ज्यादा प्रभावित नहीं करेगा. ”

ये भी पढ़ें 

Ather Energy IPO: एथर एनर्जी ने तेज कर दी आईपीओ लाने की तैयारी, अप्रैल 2025 में दे सकता है बाजार में दस्तक

Published at : 10 Mar 2025 08:32 AM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

अमेरिका में फिर बड़ा हादसा, पेंसिल्वेनिया में गिरते ही आग के गोले में बदला विमान, आसपास खड़ी कई कारों में भी लगी आग

अमेरिका में फिर बड़ा हादसा, पेंसिल्वेनिया में गिरते ही आग के गोले में बदला विमान, आसपास खड़ी कई कारों में भी लगी आग

 टीम इंडिया जीती चैंपियंस ट्रॉफी तो राहुल गांधी ने क्या कह दिया, जिसकी हर तरफ हो रही चर्चा

टीम इंडिया जीती चैंपियंस ट्रॉफी तो राहुल गांधी ने क्या कह दिया, जिसकी हर तरफ हो रही चर्चा

 डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर ने बढ़ाई घरेलू फार्मा कंपनियों की मुसीबत, महंगी होगी दवाएं!

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर से संकट में अमेरिकी नागरिक, महंगा होगा इलाज!

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

AMU में मंदिर बनाने की उठी मांग, BJP की इस मुस्लिम नेता ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

AMU में मंदिर बनाने की उठी मांग, BJP की इस मुस्लिम नेता ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

ABP Premium

 भारतीय टीम ने बजाया जीत का डंका Champions Trophy | ABP News | Breaking भारत की जीत के बाद पूरे देश में जश्न | Champions Trophy | ABP News भारत ने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराया | Champions Trophy 2025 | ABP News भारतीय फैंस की दुआओं का हुआ असर...जीत गई टीम इंडिया | ABP News

डॉ ख्याति पुरोहित

डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ