हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटVirat Kohli Retirement: विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड कैसा रहा? एक क्लिक में जानिए
Virat Kohli Retirement Test Cricket: रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी आधिकारिक तौर पर टेस्ट क्रिकेट से सन्यांस ले लिया है. जानिए उनका टेस्ट में रिकॉर्ड कैसा रहा है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 12 May 2025 12:40 PM (IST)
विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड कैसा रहा? एक क्लिक में जानिए
Virat Kohli Retirement Test Cricket: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने ऑफिशियल तौर पर इसका ऐलान कर दिया है. उन्होंने संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा, "टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा.''
विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड
विराट कोहली ने अपने करियर में अब तक कुल 123 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 9230 रन उन्होंने बनाए हैं. उनकी बल्लेबाजी की औसत 46.9 है. वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर 254 नॉट आउट है. विराट कोहली ने टेस्ट करियर में अब तक कुल 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने कुल 1027 चौके और 30 छक्के लगाए हैं.
- कुल मैच: 123
- पारियां: 210
- रन: 9230
- सर्वाधिक पारी: 254 (बनाम साउथ अफ्रीका)
- एवरेज: 46.85
- स्ट्राइक रेट: 55.57
- शतक: 30
- अर्धशतक: 31
- चौके: 1027
- छक्के: 30
विराट कोहली के नाम टेस्ट में दर्ज बड़े रिकॉर्ड
कोहली टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 19वें बल्लेबाज हैं. वह सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं, उन्होंने कुल 4 शतक जड़े हैं.
वह टेस्ट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 26वें नंबर पर हैं.
विराट कोहली सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले 9वें, सबसे तेज 7 हजार रन बनाने वाले 5वें बल्लेबाज रहे थे.
विराट कोहली बतौर टेस्ट कप्तान सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय और दुनिया में इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं.
विराट कोहली टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं. लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर (15921) हैं. कोहली से ऊपर राहुल द्रविड़ (13288), सुनील गावस्कर (10122) हैं.
मैनेजमेंट चाहता था कोहली नहीं लें रिटायरमेंट
विराट कोहली ने रोहित शर्मा के सन्यांस लेने के बाद बीसीसीआई को बता दिया था कि वह इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेंगे, हालांकि मैनेजमेंट चाहता था कि वह इंग्लैंड दौरे पर जाएं. लेकिन कोहली ने उनकी बात नहीं मानी. अभी बीसीसीआई को टेस्ट के कप्तान का भी ऐलान करना है, जो इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कमान संभालेंगे. इसमें शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह का नाम सामने आ रहा है.
Published at : 12 May 2025 12:06 PM (IST)
ABP Shorts
Sponsored Links by Taboola
सीजफायर के बाद खोले गए 32 एयरपोर्ट, पाकिस्तान से तनाव के बीच किए गए थे बंद
India Pakistan Ceasefire: अपने ही लोगों के हाथों तबाह होगा पाकिस्तान, 51 ठिकानों पर हमलों का BLA का दावा, सीजफायर पर भारत से की ये गुजारिश
मैच के दौरान भी कम नहीं होता है विराट का प्यार, ग्राउंड से ही अनुष्का को करते हैं फ्लाइंग किस
विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी का जिक्र कर किस पर भड़के वारिस पठान? कह दी बड़ी बात
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ