6 घंटे पहले 1

Vivo V50 Vs OPPO Reno 13: मिड रेंज स्मार्टफोन में कौन है ज्यादा बेहतर, यहां जानें फुल कंपैरिजन

हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीमोबाइलVivo V50 Vs OPPO Reno 13: मिड रेंज स्मार्टफोन में कौन है ज्यादा बेहतर, यहां जानें फुल कंपैरिजन

Vivo V50 Vs OPPO Reno 13: वीवो वी50 और ओप्पो रेनो 13 5G दोनों ही स्मार्टफोन्स को कंपनी ने हालही में बाजार में उतारा है. दोनों ही एक प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन के तौर पर मार्केट में आए हैं.

By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: हिमांशु तिवारी | Updated at : 25 Feb 2025 01:36 PM (IST)

Vivo V50 Vs OPPO Reno 13: वीवो वी50 और ओप्पो रेनो 13 5G दोनों ही स्मार्टफोन्स को कंपनी ने हालही में बाजार में उतारा है. दोनों ही एक प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन के तौर पर मार्केट में आए हैं. जानकारी के मुताबिक, वीवो वी50 वीवो वी40 का अपग्रेडेड वर्जन माना जा रहा है. इसके अलावा यह ब्रांड का पहला स्मार्टफोन है जो क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. दूसरी ओर, ओप्पो रेनो 13 5G भी अपने दमदार फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन के कारण चर्चा में है.

Vivo V50 Vs OPPO Reno 13: डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो वीवो वी50 को स्टारी नाइट, रोज रेड और टाइटेनियम ग्रे जैसे तीन आकर्षक रंगों में बाजार में उतारा गया है. वहीं, फोन में IP68 और IP69 रेटिंग मिलती है जिसका मतलब है कि ये फोन पानी और धूल से सुरक्षित रहता है. ओप्पो रेनो 13 5G में एयरलाइट कम्फर्ट डिज़ाइन दिया गया है और इसे भी IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ पेश किया गया है. दोनों फोन अपने डिजाइन और प्रीमियम लुक के चलते काफी आकर्षक लगते हैं.

Vivo V50 Vs OPPO Reno 13: डिस्प्ले

डिस्प्ले की बात करें तो वीवो वी50 में 6.77-इंच की क्वाड-कर्व्ड AMOLED FHD+ डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है. ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है. इसमें HDR10+ सर्टिफिकेशन, ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर और डायमंड शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन भी मिलता है. दूसरी ओर, ओप्पो रेनो 13 5G में 6.59-इंच का फ्लैट AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. इसमें भी कंपनी ने HDR10+ सर्टिफिकेशन, ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर और गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन उपलब्ध कराया है.

Vivo V50 Vs OPPO Reno 13: कैमरा सेटअप

दोनों स्मार्टफोन्स के कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो वीवो वी50 में 50MP के OmniVision OV50 प्राइमरी कैमरा के साथ 50MP का सैमसंग JN1 अल्ट्रावाइड सेंसर उपलब्ध कराया गया है जो OIS को भी सपोर्ट करता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

दूसरी ओर, ओप्पो रेनो 13 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 50MP के Sony LYT 600 प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8MP का OV08D अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस उपलब्ध कराया है. इस फोन में भी सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए कंपनी ने 50MP का Samsung JN5 फ्रंट कैमरा प्रदान कराया है.

Vivo V50 Vs OPPO Reno 13: परफॉर्मेंस

वीवो वी50 में स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है जो 4nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है. इसमें LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है. फोन में अल्ट्रा लार्ज वीसी स्मार्ट कूलिंग सिस्टम भी प्रदान कराया गया है जो फोन को ठंडक पहुंचाता है.

वहीं, दूसरी तरफ, ओप्पो रेनो 13 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट प्रोसेसर से लैस है जो 4nm तकनीक पर बेस्ड है. इसमें LPDDR5X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है. इस डिवाइस में भी फोन को ठंडा रखने के लिए AI मल्टी कूलिंग सिस्टम प्रदान कराया गया है. वीवो का फोन फनटच ओएस 15 के साथ एंड्रॉयड 15 पर कार्य करता है तो वहीं, ओप्पो फोन में कलरओएस 15 पर आधारित एंड्रॉयड 15 दिया गया है.

Vivo V50 Vs OPPO Reno 13: बैटरी

पावर के लिए वीवो वी50 में 6000mAh की ब्लूवोल्ट दमदार बैटरी उपलब्ध कराई है. ये बैटरी 90W के फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वहीं, ओप्पो रेनो 13 5G में 5600mAh की बैटरी दी गई है. ये बैटरी 80W की सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Vivo V50 Vs OPPO Reno 13: कीमत

कीमतों पर नज़र डालें तो वीवो वी50 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये रखी गई है. वहीं, इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये है. वीवो वी50 के टॉप मॉडल 12GB रैम और 512GB स्टोरेज की कीमत कंपनी ने 40,999 रुपये तय की है. इस फोन की बिक्री आज से शुरू हो चुकी है. फोन को आप फ्लिपकार्ट (Flipkart), अमेज़न इंडिया (Amazon India) और वीवो (Vivo) के आधिकारिक ई-स्टोर से खरीद सकते हैं.

वहीं, ओप्पो रेनो 13 5G की कीमतों की बात करें तो इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है. वहीं, इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये तय की गई है. इस फोन को आप फ्लिपकार्ट और ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

अब अगर आपको बड़े डिस्प्ले और इनोवेटिव कैमरा फीचर्स पसंद करते हैं तो आपके लिए Vivo V50 एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. लेकिन अगर आप हल्का और पतला फोन चाहते हैं जो बेहतरीन परफॉर्मेंस और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता हो तो OPPO Reno 13 5G आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें:

2 मार्च को आ रहा Xiaomi का प्रीमियम फोन! मिलेगा 200MP का कैमरा, जानें डिटेल्स

Published at : 25 Feb 2025 01:36 PM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

'भारत ने बना लिया है एक और SAARC', शहबाज सरकार से भड़ककर बोले पाक एक्सपर्ट- देख लो, कुछ होश है...

'भारत ने बना लिया है एक और SAARC', शहबाज सरकार से भड़ककर बोले पाक एक्सपर्ट- देख लो, कुछ होश है...

दुनिया के इस इस्लामिक देश में 40 सालों बाद पहली बार हुई जनगणना! जनसंख्या जान चौंक जाएंगे

दुनिया के इस इस्लामिक देश में 40 सालों बाद पहली बार हुई जनगणना! जनसंख्या जान चौंक जाएंगे

'अंग्रेज की औलाद..., दिमाग का इलाज करवा..' इंजमाम उल हक़ पर भी भड़के हरभजन सिंह, जानिए क्यों

'अंग्रेज की औलाद..., दिमाग का इलाज करवा..' इंजमाम उल हक़ पर भी भड़के हरभजन सिंह, जानिए क्यों

30 साल की मराठी एक्ट्रेस से चल रहा है गोविंदा का अफेयर, शादी के 37 साल बाद लेंगे पत्नी से तलाक?

30 साल की मराठी एक्ट्रेस से चल रहा है गोविंदा का अफेयर, पत्नी से लेंगे तलाक?

ABP Premium

 2 बजे की बड़ी खबरें | IND vs PAK Champions Trophy | Delhi Assembly Session | Hindi News | ABP NEWS CAG Report पर बोले स्पीकर- संविधान का खुला उल्लंघन किया गया | ABP NEWS 1 बजे की बड़ी खबरें | IND vs PAK Champions Trophy | Delhi Assembly Session | Hindi News | ABP NEWS यूपी विधानपरिषद में सीएम योगी बोले- संवैधानिक पद पर बैठे लोगों का विरोध ठीक नहीं...  | ABP NEWS

शिवाजी सरकार

शिवाजी सरकार

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ