हिंदी न्यूज़ऑटोVolkswagen Golf GTI Bookings: डिमांड इतनी जबरदस्त कि 5 दिन में ही बिक गया इस कार का पहला स्लॉट, जानिए पूरी डिटेल्स
Volkswagen Golf GTI Bookings: फॉक्सवैगन गोल्फ GTI की प्री बुकिंग भारत में शुरू हो चुकी है, लेकिन उससे पहले ग्राहकों को एक अनोखी क्विज पास करनी होगी. आइए इस बुकिंग प्रोसेस की पूरी डिटेल जानते हैं.
By : एबीपी ऑटो डेस्क | Edited By: गौतम सिंह | Updated at : 10 May 2025 02:09 PM (IST)
Volkswagen Golf GTI Bookings
Volkswagen Golf Gti Sold Out: फॉक्सवैगन इंडिया ने 5 मई 2025 को भारत में अपनी पॉपुलर परफॉर्मेंस हैचबैक Volkswagen Golf GTI की बुकिंग शुरू की थी. लॉन्च के महज 5 दिनों के भीतर ही इसका पहला बैच पूरी तरह से बुक हो गया. कंपनी ने शुरुआत में भारत में 150 यूनिट्स का पहला स्लॉट खोला था, जो अब पूरी तरह SOLD OUT हो चुका है.
हालांकि कंपनी ने पहले जानकारी दी थी कि कुल 250 यूनिट्स भारत में आयात की जाएंगी. कीमत की आधिकारिक घोषणा मई 2025 में ही होने की संभावना है. इस कार की इतनी तेज बुकिंग से यह साफ है कि भारतीय बाजार में स्पोर्ट्स कार सेगमेंट को लेकर उत्साह काफी बढ़ चुका है.
फीचर्स और टेक्नोलॉजी
फॉक्सवैगन गोल्फ GTI का केबिन पूरी तरह से स्पोर्टी और मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस है. इसमें GTI बैजिंग वाला लेदर-रैप्ड स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील, पैडल शिफ्टर्स, 12.9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच का डिजिटल कॉकपिट प्रो (ड्राइवर डिस्प्ले) दिया गया है. इसके अलावा, कार में 7-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स भी शामिल हैं. इन सभी खूबियों के साथ यह कार शानदार ड्राइविंग अनुभव देती है.
एक्सटीरियर और परफॉर्मेंस
वहीं, इसके एक्सटीरियर की बात करें तो Volkswagen Golf GTI का डिजाइन पूरी तरह से परफॉर्मेंस-थीम पर आधारित है. फ्रंट बंपर में हनीकॉम्ब पैटर्न वाला बड़ा एयर डैम और X-शेप फॉग लाइट्स दी गई हैं, जो इसे बेहतर लुक देते हैं. साइड प्रोफाइल में रेड स्ट्रिप के साथ GTI बैजिंग, जो हेडलैम्प्स और ब्रेक कैलिपर्स को जोड़ती है, और 18-इंच के अलॉय व्हील्स इसे और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाते हैं. पीछे की तरफ स्मोक्ड LED टेल लाइट्स, रूफ स्पॉइलर और ट्विन एग्जॉस्ट टिप्स इसे एक परफॉर्मेंस कार का क्लासिक और स्पोर्टी फिनिश देते हैं.
परफॉर्मेंस के मामले में Golf GTI भारत-स्पेक वर्जन में 2-लीटर का TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 265bhp की अधिकतम पावर और 370Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 5.9 सेकंड में पकड़ सकती है, जिससे यह भारत की सबसे तेज परफॉर्मेंस हैचबैक में से एक बन जाती है.
Published at : 10 May 2025 02:09 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
लश्कर का टॉप कमांडर अबु जिंदाल, मसूद अजहर का बहनोई मोहम्मद जमील... भारत की एयरस्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की लिस्ट
भारतीय सेना ने पाकिस्तान में तबाह किए आतंकी लॉन्च पैड, जारी किया ऑपरेशन सिंदूर का एक और वीडियो
विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी के बयान पर अब दिग्विजय सिंह की प्रतिक्रिया, कह दी ये बड़ी बात
'कभी तुर्की-अजरबैजान नहीं जाऊंगा', भारत-पाक तनाव के बीच सिंगर विशाल मिश्रा ने खाई कसम
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ