VRL Logistics Stock Price: लॉजिस्टिक्स सेक्टर की कंपनी VRL लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के शेयरों में 22 मई को बीएसई पर दिन में 12.6 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। दिन में शेयर ने 52 वीक का नया हाई 630.25 रुपये क्रिएट किया। शेयर में शानदार तेजी की प्रमुख वजह रही जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे। तिमाही के दौरान कंपनी के मार्जिन में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है। मार्जिन बढ़कर 23.1 प्रतिशत हो गया, जो मार्च 2024 तिमाही में 13.7 प्रतिशत था।
मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 245 प्रतिशत बढ़कर 74.25 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 21.54 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू लगभग 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 809.03 करोड़ रुपये हो गया, जो मार्च 2024 तिमाही में 764.39 करोड़ रुपये था। मार्च 2025 तिमाही में VRL Logistics का EBITDA एक साल पहले से 77.2 प्रतिशत बढ़कर 186.6 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 105.33 करोड़ रुपये था।
डिविडेंड का किया ऐलान
VRL Logistics के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इस पर कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। उसके बाद डिविडेंड का पेमेंट 30 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा। इससे पहले कंपनी वित्त वर्ष 2025 के लिए 5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। वित्त वर्ष 2024 के लिए शेयरहोल्डर्स को 5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड मिला था।
VRL Logistics का मार्केट कैप 5200 करोड़ रुपये के करीब है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, शेयर पिछले 2 सप्ताह में लगभग 25 प्रतिशत और केवल एक सप्ताह में 14 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 60.24 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
टिप्पणियाँ