हिंदी न्यूज़राज्यदिल्ली NCRWatch: दिल्ली के मुस्ताफाबाद में बिल्डिंग गिरने का वीडियो आया सामने, 6 लोगों की मौत, CM ने जताया दुख
Mustafabad Building Collapsed: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने मुस्तफाबाद में 4 मंजिला इमारत के गिरने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने 6 मृतकों के प्रति प्रति गहरी संवेदना जताई है.
By : सुशील कुमार पांडेय | Edited By: धीरेंद्र कुमार मिश्रा | Updated at : 19 Apr 2025 01:46 PM (IST)
मुस्तफाबाद बिल्डिंग हादसे पर सीएम रेखा गुप्ता ने जताई गहरी संवेदना
Mustafabad Building Collapsed News: दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके के शक्ति विहार में शनिवार (19 अप्रैल) को तड़के 4 मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई. बिल्डिंग गिरने को लेकर सामने आया वीडियो डराने वाला है. इस घटना के बाद से क्षेत्र में लोगों में दहशत का माहौल है. एमसीडी मेयर महेश खीची ने निगम के कमिश्नर से दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
मुस्तफाबाद इलाके में इमारत गिरने की घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट दिल्ली सरकार से जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि विधानसभा में अवैध इमारतों का मुद्दा कई बार उठाया है.
उन्होंने कहा, "जिस दिन से मैंने चुनाव जीता, मेरा एकमात्र मुद्दा अवैध इमारतों पर कार्रवाई करना रहा है. 25 या 50 गज की इमारत में सैकड़ों लोग रह रहे हैं, तो हादसा तो होना ही था. मैंने दिल्ली के एलजी, आयुक्त और पुलिस आयुक्त से इस बारे में बात की है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई."
Delhi: CCTV footage captured the sudden collapse of a four-storey L-shaped building pic.twitter.com/VaU6X7rpqy
— IANS (@ians_india) April 19, 2025CM का ऐलान, हादसे की होगी जांच
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने मुस्तफाबाद में चार मंजिला इमारत गिरने की घटना में 6 लोगों की मौत पर गंभीर संवेदना जाहिर की है. उन्होंने कहा कि मुस्तफाबाद में इमारत गिरने की दर्दनाक घटना से मन व्यथित है. उन्होंने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. ताकि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.
सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा, "राहत एवं बचाव कार्यों में डीडीएमए, एनडीआरएफ, डीएफएस और अन्य एजेंसियां सतत रूप से जुटी हैं. सभी घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था की गई है."
दिल्ली की सीएम इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इसमें जिनकी मृत्यु हुई है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. साथ ही शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति दें.
बचाव टीम को 14 को सुरक्षित बाहर निकाला
उत्तर पूर्वी जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त संदीप लांबा ने बताया कि 14 लोगों को बचा लिया गया है, लेकिन उनमें से 6 की मौत हो गई. यह चार मंजिला इमारत थी, बचाव अभियान जारी है. अभी भी 8 से 10 लोगों के फंसे होने की आशंका है. एनडीआरएफ, पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत-बचाव का कार्य किया जा रहा है. एसीपी के मुताबिक चार मंजिला इमारत में 20 से 25 लोग रह रहे थे.
बता दें कि दिल्ली के मुस्तफाबाद में चार मंजिला इमारत गिरने की घटना में बचाव दल ने 2 बच्चों को बचा लिया है. दोनों को जीटीबी अस्पताल भर्ती कराया गया है. इसके अलावा, एक महिला और पुरुष के बॉडी को भी मलबे से निकला गया है. अभी तक मलबे से कुल 6 बॉडी निकाली गई हैं, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं.
Published at : 19 Apr 2025 01:31 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
'उन्होंने हमें राजनीति नहीं सिखाई', राहुल गांधी ने बताया पंडित नेहरू से परिवार ने क्या-क्या सीखा?
अगर पासपोर्ट में आया इस जगह का नाम तो नहीं मिलेगा अमेरिका का वीजा! ट्रंप सरकार ने बदला बड़ा नियम
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, RR vs LSG हेड टू हेड और जानिए इस ग्राउंड का IPL रिकार्ड्स
कनाडा में इंडियन स्टूडेंट की गोली मारकर हत्या, बस स्टैंड पर इंतजार कर रही थी हरसिमरत रंधावा

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ