मिड-स्मॉलकैप शेयरों में अभी नई पोजिशन बनाने की सलाह नहीं होगी। हालांकि जिन निवेशकों के पास शेयर पोर्टफोलियो में मौजूद है वह उसमें बने रहें।
Weekly Top Picks: कारोबारी हफ्ते के दिन बाजार में गिरावट रही। 21 फरवरी को निफ्टी 5 जून 2024 के बाद पहली बार 22,800 के नीचे बंद हुआ। तो सेंसेक्स 425 प्वाइंट फिसलकर 75 हजार 311 पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। मेटल को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में काफी प्रेशर दिखा। ऑटो, फार्मा, बैंकिंग शेयरों में भी मंदी रही। ऐसे में बाजार अगले हफ्ते कैसे रह सकता है इसपर बात करते हुए EQUINOX Research & Advisors पंकज रांदड का कहना है कि बाजार में वैल्यूएशन को लेकर कंसर्न बना हुआ है जिसके कारण बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं एफआईआई की बिकवाली भी बाजार पर दबाव बना रही है। 2 हफ्ते बाजार के लिए काफी पेनफुल रहा। मेरा मानना है कि निफ्टी पर अभी भी दबाव बना रहेगा। बाजार में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए आरबीआई की कोशिश बैंक निफ्टी में मजबूती दिखा सकती है। अगला हफ्ता भी बाजार के लिए चुनौती भरा रह सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि मिड-स्मॉलकैप शेयरों में अभी नई पोजिशन बनाने की सलाह नहीं होगी। हालांकि जिन निवेशकों के पास शेयर पोर्टफोलियो में मौजूद है वह उसमें बने रहें।
Crompton के शेयर पर बात करते हुए पंकज रांदड ने कहा कि शेयर में फ्रेश वीकनेस देखने को मिली है। चार्ट के लिहाज से एक बियरिश एन्गल्फ़िंग पैटर्न (एक तकनीकी चार्ट पैटर्न है जिससे पता चलता है कि कीमतें कम होने वाली हैं) स्टॉक में 325 रुपये का OI क्लस्टर काफी मजबूत है। 310 रुपये का स्टॉपलॉस रख इस स्टॉक में मौजूदा निवेशक बने रह सकते है। अगर शेयर 310 रुपये के तोड़ता है तो इसमें से अपनी पोजिशन को हल्की करने में ही समझदारी होगी।
बीएचईएल (BHEL) के शेयर में मजबूती देखने को मिल रही है। शेयर 200 DMA के ऊपर काफी समय से कामकाज कर रहा है। इस स्टॉक में मौजूदा निवेशक अपनी पोजिशन को होल्ड करें। हालांकि इस भाव पर नई पोजिशन एड नहीं करें।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेंस के शेयरों पर बात करते हुए पंकज रांदड ने कहा कि फंडामेटल लिहाज से शेयर काफी मजबूत है। मौजूदा स्तर से इसमें गिरावट देखने को मिल सकती है लेकिन फंडामेटल स्टॉक काफी मजबूत है। स्टॉक में 2-3 साल का नजरिया लेकर निवेश करने की सलाह होगी और हर गिरावट में इस शेयर में एक्यूमलेंट करने की सलाह होगी।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
टिप्पणियाँ