हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटWTC Final Prize Money: WTC फाइनल विजेता की होगी छप्परफाड़ कमाई, ICC ने किया बंपर प्राइज मनी का एलान
WTC Prize Money 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. अब ICC ने चैंपियनशिप विजेता के लिए प्राइज मनी की घोषणा कर दी है.
By : नीरज शर्मा | Updated at : 15 May 2025 03:21 PM (IST)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के विजेता को मिलेगी बंपर प्राइज मनी
Source : Social Media
WTC 2025 Final Prize Money: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की प्राइज मनी की घोषणा हो गई है. फाइनल मैच 11-15 जून तक ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना है. इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के विजेता के लिए रिकॉर्ड प्राइज मनी का एलान हुआ है. बता दें कि इस बार WTC के लिए करोड़ों रुपयों का प्राइज पूल रखा गया है, जो पिछली बार से 125 प्रतिशत अधिक बताया गया है.
विजेता को बंपर प्राइज मनी
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के विजेता को करीब 30 करोड़ 8 लाख रुपये की प्राइज मनी मिलने वाली है. वहीं फाइनल में हारने वाली टीम यानी उपविजेता को करीब 18.5 करोड़ रुपये मिलेंगे. बताते चलें कि पिछली बार उपविजेता को सिर्फ 6.8 करोड़ रुपये ईनाम के तौर पर मिले थे.
प्राइज मनी की रकम में बढ़ोतरी के जरिए ICC ने टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने का प्रयास किया है. अच्छी बात यह है कि तीसरे-चौथे से लेकर अंतिम स्थान तक कोई टीम खाली हाथ नहीं लौटेगी. पिछले दोनों फाइनल खेल चुका भारत इस बार तीसरे स्थान पर रहा, उसे भी ईनाम के रूप में 12 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं.
बाकी टीमों पर भी बरसा पैसा
ICC ने सिर्फ विजेता और उपविजेता ही नहीं बल्कि अन्य टीमों पर भी पैसा बरसाया है. तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम इंडिया को 12 करोड़ और टेबल में नौवें स्थान पर रहने वाले फिसड्डी पाकिस्तान को भी करीब 41 लाख रुपये मिलने वाले हैं. वहीं 2021 फाइनल के विजेता और इस बार चौथे स्थान पर रहने वाली न्यूजीलैंड को करीब 10.2 करोड़ रुपये मिलेंगे.
पांचवें नंबर के लिए इंग्लैंड को 8.2 करोड़, छठे स्थान पर रही श्रीलंका को 7.1 करोड़, सातवें स्थान पर रहने के लिए बांग्लादेश को 6.1 करोड़ और आठवें स्थान पर रही वेस्टइंडीज को 5.1 करोड़ रुपये मिलेंगे. आपको याद दिला दें कि 2021 और 2023 में वर्ल्ड चैंपियनशिप के विजेता को प्राइज मनी के रूप में तकरीबन 13.7 करोड़ रुपये का ईनाम मिला था.
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली के रिटायरमेंट पर दुखी हुए ये बड़े नेता, कहा- अभी आपकी जरुरत है, फेयरवेल के बिना...
Published at : 15 May 2025 03:01 PM (IST)
ABP Shorts
Sponsored Links by Taboola
आंखों पर पट्टी, मेंटली टॉर्चर, गाली गलौज... BSF जवान पूर्णम शॉ ने बताया पाकिस्तान ने उसके साथ कैसे की बर्बरता
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
अखिलेश के चाचा का विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित बयान, जातिसूचक शब्दों का किया इस्तेमाल
सीजफायर को लेकर फायर हुए संजय राउत! कहा- 'क्या मोदी सरकार ट्रंप के जूते रखकर...'
पाकिस्तान से लौटे BSF जवान पूर्णम कुमार पर नेहा सिंह राठौर का बयान
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ