Yes Bank results: ब्रोकरेज को YES बैंक की अर्निंग्स में तिमाही आधार पर मामूली बढ़ोतरी का अुनमान है
Yes Bank Q4 Results Preview: यस बैंक ने बताया कि वह कल शनिवार 19 अप्रैल को वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेगा। बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया, "यस बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 19 अप्रैल को आयोजित करेगी, जिसमें तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड ऑडिटेड नतीजों पर विचार किया जाएगा।" कंपनी के नतीजे शाम में जारी होने की संभावना है।
एनालिस्ट्स और ब्रोकरेज हाउसों की मानें तो YES बैंक की अर्निंग्स में तिमाही आधार पर मामूली बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन सालाना आधार पर मुनाफा अच्छा दिख सकता है।
ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि उसे यस बैंक का मार्च तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर स्थिर रहने का अनुमान है। वहीं लोन ग्रोथ में करीब 10 फीसदी की धीमी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) मार्च तिमाही में 2.3% रहने का अनुमान है, जो पिछली तिमाही से 10 बेसिस पॉइंट्स कम होगा।
वहीं ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल ने यस बैंक का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 608.1 करोड़ करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया है, जो पिछले साल के मुकाबले 34.6% अधिक लेकिन तिमाही आधार पर स्थिर होगा। वहीं इसका नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) उसने 2,209.2 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया है, जो सालाना आधार पर 2.6% अधिक, लेकिन तिमाही आधार पर मामूली गिरावट है।
आनंद राठी को भी यस बैंक का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 652 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जो सालाना आधार 44.3% और तिमाही आधार पर 6.5% अधिक है। वहीं उसने इसका नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 2,265.3 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया है, जो सालाना आधार पर 23.3% और तिमाही आधार पर 3.1% अधिक है।
गुरुवार 17 अप्रैल को, यस बैंक के शेयर 1.12 फीसदी की तेजी के साथ 18.07 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 10 फीसदी की तेजी आ चुकी है। हालांकि पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव 25 फीसदी टूट चुका है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
टिप्पणियाँ