6 घंटे पहले 1

Yes Bank के अच्छे दिन क्या वापस आने वाले हैं? जानिए कैसे 385 से गिरकर 10 रुपये पर आ गया था स्टॉक

यस बैंक की कहानी बदलने जा रही है। सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (एसएमबीसी) यस बैंक में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। इससे यस बैंक के अच्छे दिन लौटने की संभावना बढ़ गई है। इसका असर यस बैंक के शेयरों पर 12 मई को देखने को मिला। मार्केट ओपन होते ही यस बैंक के शेयर उछल गए। इस खबर की वजह से 8 मई को बाद से यस बैंक को शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिली है। एसएमबीसी का हिस्सेदारी खरीदना यस बैंक के ग्राहकों और इसके शेयरों में पैसे लगाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है।

2020 दिवालिया होने के करीब था यस बैंक

Yes Bank 2020 में दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गया था। तब RBI ने SBI सहित कुछ बड़े बैंकों को यस बैंक को डूबने से बचाने को कहा था। इन बैंकों की मदद से यह बैंक डूबने से बच गया था। संकट का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 7 सितंबर, 2020 को यस बैंक के शेयर की कीमत गिरकर 10.90 रुपये पर आ गई थी। 13 जुलाई, 2018 को शेयर का भाव 385 रुपये था। अब एसएमबीसी एसबीआई सहित उन बैंकों से यस बैंक में उनकी हिस्सेदारी खरीदेगा, जिन्होंने डूबने से बचाने के लिए यस बैंक में निवेश किया था।

आज यस बैंक की वैल्यूएशन करीब 67,000 करोड़

SMBC यस बैंक में SBI की हिस्सेदारी 13,482 करोड़ रुपये में खरीदने जा रहा है। इस आधार पर यस बैंक की कीमत करीब 67,000 करोड़ रुपये लगाई गई है। 2020 के अपने निचले स्तर से यस बैंक के शेयर का भाव करीब दोगुना हो गया है। इसका मतलब है कि इस बैंक को संकट से बचाने के लिए जिन बैंकों ने इसमें निवेश किया था, उन्हें अपने पैसे पर 100 फीसदी रिटर्न मिला है। इनमें HDFC Bank और ICICI Bank जैसे बड़े बैंक शामिल हैं।

SBI अभी यस बैंक में पूरी हिस्सेदारी नहीं बेच रहा

एसएमबीसी यस बैंक के बोर्ड में अपने दो नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर्स को नॉमिनेट करेगा। एसएमबीसी के पास यस बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाने का विकल्प है। हालांकि, इसके लिए RBI की मंजूरी जरूरी है। SBI अभी यस बैंक में अपनी सिर्फ कुछ हिस्सेदारी बेच रहा है। वह यस बैंक में अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बनाए रखेगा। एसएमबीसी के निवेश से यस बैंक के शेयरों के बारे में सेंटिमेंट बदला है। अगर आगे यस बैंक का प्रदर्शन अच्छा रहता है तो इसके अच्छे दिन वापस लौट सकते हैं। यह एक समय सबसे तेजी से बढ़ने वाला बैंक था।

यस बैंक को बेहतर प्रदर्शन करना होगा

वित्त वर्ष 2024-25 पूरे बैंकिंग इंडस्ट्री के लिए अच्छा नहीं रहा। इसका असर यस बैंक पर भी पड़ा। यस बैंक की क्रेडिट ग्रोथ में सुस्ती देखने को मिली। डिपॉजिट जुटाने के लिए बैंक को संघर्ष करना पड़ा। इससे बैंक के फंड की कॉस्ट बढ़ गई। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह वित्त वर्ष भी बैंकिंग इंडस्ट्री के लिए चैलेंजिंग रह सकता है। लेकिन, यह सच है कि बीते सालों में यस बैंक के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिला है। FY25 में बैंक का रिटर्न ऑन एसेट (RoA) बढ़कर 0.6 फीसदी हो गया। बैंक के मैनेजमेंट ने कहा है कि FY27 तक RoI 1 फीसदी तक पहुंच सकता है।

एसएमबीसी यस बैंक में निवेश बढ़ा सकता है

बैंकिंग इंडस्ट्री से जानकारों का कहना है कि एसएमबीसी के निवेश से यस बैंक की वैल्यूएशन में इजाफा होगा। अगर एसएमबीसी आगे यस बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाने में दिलचस्पी दिखाता है तो यह यस बैंक के लिए अच्छा होगा। बैंक पर ग्राहकों और निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा। इसका असर बैंक के वित्तीय प्रदर्शन पर दिखेगा। निवेशकों को यस बैंक के शयरों के बारे में जल्दबाजी में किसी तरह का फैसला लेने से बचना चाहिए।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ