अचानक शराब छोड़ने से आपकी मेंटल हेल्थ में बदलाव हो सकता है. इसकी वजह से चिड़चिड़ेपन के लक्षण नजर आ सकते हैं. कई बार कंपकंपी, पसीना आना और उल्टी जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Sonam | Updated at : 17 May 2025 10:32 AM (IST)
अचानक शराब छोड़ने से हो सकती हैं ये दिक्कतें
Source : Pexels
आजकल के दौर में शराब पीना लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुका है. ऐसे में पार्टी का नाम लेते ही लोग तुरंत जाम छलकाने की बात करने लगते हैं, लेकिन इसका असर जब सेहत पर पड़ता है तो शराब छोड़ने की शुरुआत भी की जाती है. अब सवाल यह उठता है कि रोजाना धुआंधार शराब पीने वाला शख्स अगर अचानक इसे छोड़ दे तो क्या होगा? उसके शरीर पर क्या असर पड़ेगा?
अचानक शराब छोड़ते ही होती हैं ये दिक्कतें
अचानक शराब छोड़ने से आपकी मेंटल हेल्थ में बदलाव हो सकता है. इसकी वजह से चिड़चिड़ेपन के लक्षण नजर आ सकते हैं, लेकिन जैसे-जैसे वक्त गुजरेगा, वैसे चीजें ठीक होती चली जाएंगी. दरअसल, शराब पीना अचानक छोड़ते ही शरीर खुद को डिटॉक्स करने लगता है. इसकी वजह से कई बार कंपकंपी, पसीना आना और उल्टी जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं. ये लक्षण अक्सर हल्के होते हैं, लेकिन कई बार बेहद गंभीर भी हो सकते हैं.
नींद पर भी दिख सकता है असर
शराब छोड़ने के साइड इफेक्ट्स बात करें तो इनसोमनिया यानी अनिद्रा सबसे आम लक्षण है. दरअसल, शराब एक सेडेटिव की तरह काम करती है. ऐसे में जब शराब अचानक आपके शरीर से दूर होती है तो आपको सोने में दिक्कत या नींद न आने की परेशानी हो सकती है. ऐसा होना बेहद आम है, क्योंकि शराब इंसान के शरीर के नर्वस सिस्टम पर अपना असर छोड़ती है. जैसे ही यह शरीर के सिस्टम से अलग होती है तो हमारे शरीर को इसकी कमी से तालमेल बैठाना पड़ता है.
शराब छोड़ने से होते हैं ये फायदे
शराब से दूरी बनाने से डिप्रेशन और एंग्जाइटी जैसे मानसिक विकारों में कमी आती है, जिससे आप बेहतर महसूस करते हैं. इसकी वजह से दिमाग भी बेहतर तरीके से काम करता है. दरअसल, शराब से दिमाग की केमिस्ट्री में भी बदलाव होने लगता है. लगातार शराब पीने से याद्दाश्त कमजोर होती है और किसी भी चीज पर ध्यान केंद्रित करने में समस्या होती है. शराब छोड़ने से आपकी शारीरिक क्षमता भी बेहतर होती है. शराब की वजह से हमारा लिवर भी डैमेज हो जाता है. ऐसे में शराब छोड़ने के बाद लिवर खुद को दुरुस्त करने लगता है. साथ ही, स्किन भी ग्लो करने लगती है और हाइड्रेट नजर आती है. बता दें कि ज्यादा शराब पीने से डिहाइड्रेशन की समस्या भी बढ़ जाती है.
इन बीमारियों से भी मिलती है निजात
ज्यादा शराब पीने के कारण ब्लड प्रेशर भी बढ़ जाता है. ऐसे में शराब छोड़ने से ब्लड प्रेशर में भी सुधार होता है. साथ ही, पाचन भी बेहतर होता है. अहम बात यह है कि शराब नहीं पीने से कैंसर होने का खतरा भी काफी कम हो जाता है. दरअसल, शराब पीने का कनेक्शन सिर-गर्दन, ग्रासनली, लिवर, ब्रेस्ट, कोलन आदि कैंसर से भी जोड़ा जाता है.
ये भी पढ़ें: इन लोगों के लिए जानलेवा हो सकता है हेयर ट्रांसप्लांट, जरूर बरतें ये सावधानी
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Published at : 17 May 2025 10:32 AM (IST)
Sponsored Links by Taboola
'मुझे रात 2.30 बजे कॉल आया...', शहबाज शरीफ ने खुद बताया ऑपरेशन सिंदूर में कहां-कहां हुआ नुकसान
'हमास स्टाइल में झूठ फैला रहा पाकिस्तान', राफेल फाइटर जेट गिराने के दावे पर अमेरिकी लेखक ने खोली PAK की पोल
ट्रंप के दवाब में 3 साल बाद पहली बार मिले रूस-यूक्रेन, सीजफायर पर नहीं बनी बात
नीतीश सरकार ने बदला गया का नाम, 'गया जी' के नाम से जानी जाएगी मोक्ष नगरी, जानें पौराणिक कहानी
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ