9 घंटे पहले 1

अप्रैल में यात्री वाहनों की थोक बिक्री में 4.4 फीसदी इजाफा

यात्री वाहनों की थोक बिक्री को एसयूवी की दमदार बिक्री और ग्रामीण मांग बरकरार रहने से बल मिला।

Last Updated- May 01, 2025 | 10:06 PM IST

SIAM

भारतीय वाहन विनिर्माताओं द्वारा अप्रैल में घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री 4.4 फीसदी बढ़ गई। पिछले साल के मुकाबले इस साल अप्रैल में वाहन कंपनियों ने अपनी करीब 3,53,000 गाड़ियों की बिक्री की। उद्योग के सूत्रों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि यात्री वाहनों की थोक बिक्री को एसयूवी की दमदार बिक्री और ग्रामीण मांग बरकरार रहने से बल मिला।

अप्रैल में घरेलू वाहनों की थोक बिक्री में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (एमऐंडएम) दूसरी सबसे बड़ी कार विनिर्माता के तौर पर उभरी। कंपनी ने मार्च में दिग्गज रहे ह्युंडै और टाटा मोटर्स को पीछे छोड़ दिया। कंपनी ने इस साल अप्रैल में अपनी 52,330 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल अप्रैल के मुकाबले 27.6 फीसदी अधिक है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के वाहन खंड के प्रेसिडेंट विजय नकरा ने कहा कि अप्रैल में इस दमदार प्रदर्शन का बड़ा कारण पिछले साल से बरकरार मजबूत रफ्ता है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के पोर्टफोलियो में खासकर एसयूवी शामिल हैं।

वहीं, अप्रैल में ह्युंडै मोटर इंडिया की घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री में एक साल पहले के मुकाबले 11.6 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी ने अपने 44,374 गाड़ियों की बिक्री की। टाटा मोटर्स के भी यात्री वाहनों की थोक बिक्री में 5.6 फीसदी की कमी आई और कंपनी ने अप्रैल में अपनी 45,199 गाड़ियां बेचीं।

ह्युंडै के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा कि घरेलू बाजार विभिन्न वृहद आर्थिक कारणों से चुनौतियों का सामना कर रहा है और कंपनी निर्यात पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करना जारी रखा। नतीजतन, अप्रैल में निर्यात में 21.5 फीसदी की मजबूत वृद्धि हुई और यह बढ़कर 16,400 गाड़ियों हो गई है।

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजूकी की घरेलू थोक बिक्री अप्रैल में एक साल पहले के मुकाबले मामूली 0.5 फीसदी बढ़ गई और कंपनी ने अपनी 1,38,704 गाड़ियां बेचीं। महिंद्रा की तरह ही टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की भी अप्रैल में बिक्री में अच्छी खासी हुई। अप्रैल में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 24,833 गाड़ियों की बिक्री की, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 32.8 फीसदी ज्यादा है। वहीं, अप्रैल में किआ इंडिया की घरेलू थोक बिक्री 18.3 फीसदी बढ़ गई और कंपनी ने अपनी 23,623 गाड़ियां बेचीं।

First Published - May 1, 2025 | 10:02 PM IST

संबंधित पोस्ट

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ