India Asia Cup 2025: भारतीय टीम के एशिया कप 2025 में ना जाने की अफवाहों को BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने झूठा करार दिया था. इस बीच एक पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर भारत के लिए जहत उगल रहा है.
By : नीरज शर्मा | Updated at : 21 May 2025 05:36 PM (IST)
पाकिस्तानी क्रिकेटर ने उगला जहर
Source : Social Media
Tanvir Ahmed on India Participation Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का असर दोनों देशों के लोगों पर भी दिखा था. भारतीय सेना के कड़े रुख के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए नजर आए थे. अब पाकिस्तान का एक अन्य पूर्व क्रिकेटर भी भड़काऊ भाषण देने के कारण चर्चा में आ गया है. दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारतीय टीम एशिया कप 2025 में नहीं खेलेगी. हालांकि BCCI ने इन सभी दावों को खारिज कर दिया है. इस बीच तनवीर अहमद के BCCI पर बयान ने बवाल मचा दिया है.
तनवीर अहमद 2010-2013 तक पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के लिए खेले थे. इस दौरान उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 170 रन बनाने के साथ-साथ 17 विकेट भी लिए. वहीं 2 ODI मैचों में उन्होंने 18 रन बनाए और 2 विकेट लिए थे.
BCCI मतलब मोदी...
तनवीर अहमद ने जहर उगलते हुए कहा कि, "BCCI ने एशिया कप खेलने से मना कर दिया है. बीसीसीआई मतलब मोदी. बीसीसीआई रोटी खाने, पानी पीने के लिए भी जैसे मोदी से पूछता है, खासतौर पर पाकिस्तान के मामले में."
तनवीर अहमद ने आगे कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पहले भी बड़े फैसले लेता रहा है और अब भी उसे ऐसा ही करना चाहिए. उन्होंने कहा, "यह टूर्नामेंट खेलने से किसी बोर्ड ने मना नहीं किया है. सिर्फ भारत ने मना किया है और जो टीम मना करती है, उसे मेरी नजर में उठाकर किनारे कर देना चाहिए, ठीक वैसे जैसे दूध से मक्खी को निकाल कर बाहर कर दिया जाता है."
BCCI ने कर दिया सब साफ
भारतीय टीम के एशिया कप में ना खेलने की अफवाहों पर BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने ANI के हवाले से बताया कि यह खबर हमारे संज्ञान में आई है कि BCCI अपनी टीम को एशिया कप 2025 खेलने नहीं भेजेगी. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने साफ किया कि इस तरह की अफवाहें झूठी हैं.
यह भी पढ़ें:
खाटू श्याम मंदिर पहुंची प्रीति जिंटा, पंजाब किंग्स की जीत के लिए लिया बाबा का आशीर्वाद
Published at : 21 May 2025 05:36 PM (IST)
ABP Shorts
Sponsored Links by Taboola
'हिंदुओं में दान, ईसाइयों में चैरिटी, ऐसे ही वक्फ, इस्लाम में ये जरूरी नहीं...', CJI गवई के सामने तुषार मेहता ने दी तगड़ी दलील
आसिम मुनीर के प्रमोशन से पाकिस्तान में होगा तख्तापलट? एक संकेत हुआ स्पष्ट, दूसरा हुआ तो...
'ऑपरेशन सिंदूर तो झांकी है, हल्दी-मेहंदी अभी बाकी है', धीरेंद्र शास्त्री ने पाकिस्तान को दी चेतावनी
एमपी के इन 5 शहरों की कायापलट, कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, क्या है सीएम मोहन यादव का प्लान?
टिप्पणियाँ