3 घंटे पहले 1

अरमान मलिक के 2 साल के बेटे को हुई ये बीमारी, मां कृतिका को रो-रोकर हुआ बुरा हाल

kritika Malik Crying: यूट्यूबर अरमान मलिक किसी न किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. उनकी दोनों पत्नियां इस समय काफी परेशान चल रही हैं. उनके छोटे बेटे जैद को एक बीमारी हो गई है.

By : एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Edited By: दीक्षा छाबड़ा | Updated at : 04 Mar 2025 02:54 PM (IST)

Kritika Malik Crying: यूट्यूबर अरमान मलिक के छोटे बेटे को जैद को एक बीमार हो गई है. जिसके बारे में पता चलने के बाद से उनकी दोनों पत्नियों कृतिका और पायल का रो-रोकर बुरा हाल है. कृतिका मलिक का बेटा जैद सिर्फ 2 साल का है. जैसे ही कृतिका को बेटे की बीमारी के बारे में पता चला है उसके बाद से उनका रोना ही बंद नहीं हो रहा है. साथ ही वो कह रही हैं कि उनके बच्चे को लोगों की बद्दुआ लग गई है.

बता दें कृतिका मलिक और अरमान मलिक के बेटे जैद को रिकेट्स हो गई है. जब से रिकेट्स के बारे में पता चल रहा है तो मलिक फैमिली में टेंशन चल रही है. वो कमेंट्स देखकर लोगों को खरी-खोटी सुना रही हैं. वो बोल रही हैं कि उनके बच्चों के बारे में कुछ भी गलत ना बोलें.

जैद के हो रहे हैं टेस्ट
रिकेट्स एक हड्डी की बीमारी है जो बच्चों में होती है. इस बीमारी में बच्चे के शरीर में विटामिन डी, कैल्शियम या फॉस्फेट की कमी होती है. इस बीमारी की वजह से बच्चों की हड्डियां आसानी से मुड़ और टूट सकती हैं. जैद की रिपोर्ट आने के बाद से कृतिका और पायल उसके टेस्ट करवाने में लगी हुई हैं.

मलिक फैमिली ने अपना नया व्लॉग शेयर किया जिसमें वो जैद को हॉस्पिटल लेकर गई हैं और उसके टेस्ट करवा रही हैं. टेस्ट करवाते हुए जैद बहुत ज्यादा रो रहा है. उसकी ये हालत कृतिका से देखी नहीं जा रही है इसी वजह से पायल उसे गोद में लेकर बैठी हुई हैं.

बता दें कृतिका मलिक ने 6 अप्रैल 2023 को बेटे को जन्म दिया था. जैद जन्म के बाद से ही थोड़ा बीमार रहता है. कई बार कृतिका अपने व्लॉग में बेटे की तबीयत के बारे में बता चुकी थीं. अब टेस्ट करवाने के बाद जैद की बीमारी के बारे में पता चला है.

ये भी पढ़ें: सांवला नहीं, गोरा होने के चलते स्कूल में बच्चों ने किया ट्रोल, एक्टर बोले- 'अपनी बेटी को ऐसी परवरिश नहीं दूंगा'

Published at : 04 Mar 2025 02:54 PM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

टैरिफ बढ़ाने का फैसला पड़ गया उल्टा!  चीन, कनाडा और मैक्सिको ने उठाए ये कदम, क्या करेंगे ट्रंप?

टैरिफ बढ़ाने का फैसला पड़ गया उल्टा! चीन, कनाडा और मैक्सिको ने उठाए ये कदम, क्या करेंगे ट्रंप?

बीड सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड की पूरी कहानी, जिसकी वजह से धनंजय मुंडे को देना पड़ा मंत्री पद से इस्तीफा

बीड सरपंच हत्याकांड की पूरी कहानी, जिसकी वजह से धनंजय मुंडे को देना पड़ा मंत्री पद से इस्तीफा

 वरुण चक्रवर्ती ने पहली ही गेंद पर भारत के सबसे बड़े 'दुश्मन' को किया ढेर, ट्रेविस हेड के विकेट पर खुशी से झूम उठीं अनुष्का शर्मा

वरुण चक्रवर्ती ने पहली ही गेंद पर भारत के सबसे बड़े 'दुश्मन' को किया ढेर, ट्रेविस हेड के विकेट पर खुशी से झूम उठीं अनुष्का शर्मा

सांवला नहीं, गोरा होने के चलते स्कूल में बच्चों ने किया ट्रोल, एक्टर बोले- 'अपनी बेटी को ऐसी परवरिश नहीं दूंगा'

सांवला नहीं, गोरा होने के चलते स्कूल में ट्रोल हुआ ये एक्टर

ABP Premium

चैंपियंस ट्रॉफी मैच पर क्या बोले भविष्य के नन्हे खिलाड़ी ?विश्वकप की हार का बदला लेने मैदान में उतरे भारतीय शेरAurangzeb से Abu Azmi के प्रेम ने बिगाड़ दिया सियासत का 'गेम'Aurangzeb की तरफदारी मामले में Abu Azmi के पोस्टर पर बरसाए गए जूते

शंभू भद्र

शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ