हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाअरुणाचल प्रदेश में आईबीसी का सम्मेलन, बौद्ध विरासत की दिखी झलक, टूरिज्म सर्किट पर की गई बात
सम्मेलन में अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चौना मेन ने राज्य की अनूठी सांस्कृतिक पहचान, विशेष रूप से ताई खामती जैसे समुदायों की ओर से प्राचीन बौद्ध परंपराओं के निरंतर अभ्यास के बारे में बताया.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: अभिषेक प्रताप सिंह | Updated at : 22 Apr 2025 08:39 PM (IST)
अरुणाचल प्रदेश की समृद्ध बौद्ध विरासत और सांस्कृतिक ताने-बाने पर अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (आईबीसी) की ओर से दो दिनों के सम्मेलन की शुरुआत की गई. संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से आयोजित "बुद्ध धम्म और पूर्वोत्तर भारत की संस्कृति" विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान बातचीत की गई.
नामसाई में आयोजित इस कार्यक्रम में भारत और विदेश के विद्वानों, आध्यात्मिक नेताओं और नीति निर्माताओं ने क्षेत्र में बौद्ध धर्म के स्थायी प्रभाव पर चर्चा की. नामसाई अपनी गहरी बौद्ध परंपराओं के लिए जाना जाता है. IBC के उपाध्यक्ष आदरणीय आनंद भंते ने चौखम राज विहार, नमसाई में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान परम पावन पोप फ्रांसिस के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने प्रार्थना की कि उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके अच्छे काम सभी संवेदनशील प्राणियों पर प्रभाव डालते रहें.
सम्मेलन में अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चौना मेन ने राज्य की अनूठी सांस्कृतिक पहचान, विशेष रूप से ताई खामती जैसे समुदायों की ओर से प्राचीन बौद्ध परंपराओं के निरंतर अभ्यास के बारे में बताया. मेन ने कहा, "नामसाई इस बात का जीवंत उदाहरण है कि कैसे सदियों पुरानी बौद्ध संस्कृति आज भी जीवंत रूप से जीवित है." उन्होंने विरासत, तीर्थयात्रा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए राज्य में एक समर्पित बौद्ध पर्यटन सर्किट विकसित करने के महत्व को भी बताया.
हाल ही में खामती समुदाय की ओर से नामसाई, चांगलांग और ईटानगर में आयोजित बौद्ध उत्सव सोंगपा जल महोत्सव की सफलता का हवाला देते हुए मीन ने कहा कि इस कार्यक्रम ने अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित किया और वैश्विक बौद्ध पर्यटन स्थल के रूप में इस क्षेत्र की क्षमता को प्रतिबिंबित किया.
उपमुख्यमंत्री ने ताई खामती समुदाय के ऐतिहासिक योगदान पर भी बात की. उन्होंने बताया कि किस तरह उनके समुदाय ने 1839 में एंग्लो-खामती युद्ध का नेतृत्व किया था, जिसे उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ “स्वतंत्रता का पहला युद्ध” बताया. उन्होंने कहा, “हमने अंग्रेजों को हराया, लेकिन हमारे गांव जला दिए गए और हमारे लोग पूर्वोत्तर में बिखर गए.”
मीन ने अपने समुदाय के भाषाई और साहित्यिक संरक्षण प्रयासों पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि खामती लिपि (लिक ताई) ने पाली भाषा और धार्मिक ग्रंथों को सुरक्षित रखने में मदद की है, जिसमें रामायण और महाभारत के संस्करण भी शामिल हैं. अरुणाचल प्रदेश में आज केवल दो प्राचीन लिपियां मौजूद हैं: लिक ताई और भोटी.
क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए महाबोधि सोसाइटी की प्रशंसा करते हुए मीन ने एक कौशल विकास केंद्र की स्थापना की आशा व्यक्त की जिसका उद्देश्य शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से अरुणाचल प्रदेश के युवाओं को सशक्त बनाना है.
Published at : 22 Apr 2025 08:39 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
न्यूक्लियर वॉर हुई तो 72 मिनट में 5 अरब लोगों की होगी मौत, सिर्फ दो देश ही बच पाएंगे, जानें क्या कहते हैं EXPERT?
पुलिस की वर्दी में आए और नाम पूछने के बाद मारी गोली... पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को ऐसे बनाया निशाना, Photos
शक्ति दुबे से लेकर हर्षिता गोयल तक, ये हैं UPSC में टॉप करने वालीं पांच लड़कियां
'तारक मेहता...' एक्टर ललित मनचंदा ने किया सुसाइड , इस वजह से ली अपनी जान

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ