हिंदी न्यूज़बिजनेसआरबीआई का 100 और 200 रुपये के नोट को लेकर जानें क्या है नया फरमान, बैंकों में हड़कंप
RBI On ATM Dispense: बैंकिंग रेगुलेटर ने दोनों नोटों को लेकर जारी अपने आदेश में कहा कि उनके आदेश को जल्द से जल्द माना जाए और उसे लागू किया जाए.
By : एबीपी बिजनेस डेस्क | Edited By: राजेश कुमार | Updated at : 29 Apr 2025 07:57 AM (IST)
दो सौ रुपये की भारतीय करेंसी
Source : File
RBI On ATM Dispense: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से सभी बैकों को 100 रुपये और 200 रुपए को लेकर एक बड़ा फरमान जारी किया गया है. इसकी वजह से बैकों में हड़कंप जैसी स्थिति है. बैंकिंग रेगुलेटर ने दोनों नोटों को लेकर जारी अपने सर्कुलर में कहा कि उनके आदेश को जल्द से जल्द माना जाए और उसे लागू किया जाए. अब आइये आपको बताते हैं कि आखिर आरबीआई ने बैंकों को दिए अपने आदेश में क्या कुछ कहा है.
आरबीआई ने सोमवार को जारी सर्कुलर में देश के सभी बैंकों से कहा कि इस बात को यह सुनिश्चित करे कि एटीएम से 100 रुपये और 200 रुपये के नोट भी पर्याप्त संख्या में निकले, ताकि बाजार में इनकी उपलब्धता बनी रहे. बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर (WLAOs) को आरबीआई के इस आदेश को चरणबद्ध तरीके से लागू करने को कहा गया है.
गौरतलब है कि गैर-बैंकिंग संस्थाओं की तरफ से संचालित एटीएम को व्हाइट लेबल एटीएम कहा जाता है. आरबीआई ने अपने सर्कुलर में आगे कहा है कि 30 सितंबर, 2025 तक देश के 75 प्रतिशत ATM में कम से कम एक कैसेट से 100 रुपये या फिर 200 रुपये के नोट निकले और इसे बैंक को सुनिश्चित करना होगा. इसके बाद 31 मार्च, 2026 तक देश के 90 प्रतिशत ATM में कम से कम एक कैसेट से 100 रुपये या 200 रुपये नोट निकलने चाहिए.
केंद्रीय बैंक ने कहा कि जनता को इन नोटों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए ऐसा करना जरूरी है. बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम परिचालकों (डब्ल्यूएलएओ) को इस निर्देश को चरणबद्ध तरीके से लागू करना होगा. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एक परिपत्र में कहा, ''अक्सर इस्तेमाल किए जाने वाले मूल्यवर्ग के बैंक नोट तक जनता की पहुंच बढ़ाने के लिए यह फैसला किया गया है कि सभी बैंक और व्हाइट लेबल एटीएम परिचालक (डब्ल्यूएलएओ) यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके एटीएम से नियमित आधार पर 100 रुपये और 200 रुपये के नोट भी निकलें.''
Published at : 29 Apr 2025 07:50 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
तुर्किए ने पाकिस्तान को भेजा गोला-बारूद? आ गया राष्ट्रपति एर्दोगन का जवाब, भारत को दिया मैसेज
'भारत चुप नहीं बैठेगा, तुमने ISIS की तरह काम किया', असदुद्दीन ओवैसी की पाकिस्तान को चेतावनी
हरियाणा: BJP नेता को नहीं पहचान पाए DSP, वीडियो बनवाकर मंगवाई गई माफी, कांग्रेस ने क्या कहा?
अफरीदी ने भारतीय सेना पर उठाया सवाल तो भड़के शिखर धवन, कहा- कितना नीचे गिरोगे, कारगिल भूल गए

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ