4 घंटे पहले 1

आलीशान लाउंज, मॉडर्न किचन, बेहद स्टाइलिश और क्लासी है 'बैडऐस रविकुमार' का घर, देखें तस्वीरें

हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीबॉलीवुडआलीशान लाउंज, मॉडर्न किचन, बेहद स्टाइलिश और क्लासी है 'बैडऐस रविकुमार' का घर, देखें तस्वीरें

Himesh Reshammiya Inside Home Pics: फराह खान यूट्यूब व्लॉग बनाती हैं. हाल ही में वे हिमेश रेशमिया के घर पहुंची थीं जिसका व्लॉग भी उन्होंने शेयर किया. व्लॉग में सिंगर के घर की झलक भी देखने को मिली.

By : दरख्शां मुमताज़  | Updated at : 24 Feb 2025 06:29 PM (IST)

 फराह खान यूट्यूब व्लॉग बनाती हैं. हाल ही में वे हिमेश रेशमिया के घर पहुंची थीं जिसका व्लॉग भी उन्होंने शेयर किया. व्लॉग में सिंगर के घर की झलक भी देखने को मिली.

सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया इन दिनों अपनी फिल्म 'बैडऐस रविकुमार' को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच फैंस को फराह खान के यूट्यूब चैनल पर उनका आलीशान घर देखने का मौका मिला.

हिमेश रेशमिया मुंबई के ओबेरॉय स्काई हाइट्स के एक अपार्टमेंट में रहते हैं. उनके साथ उनकी वाइफ सोनिया कपूर भी इसी सी-फेसिंग हाउस में रहती हैं.

हिमेश रेशमिया मुंबई के ओबेरॉय स्काई हाइट्स के एक अपार्टमेंट में रहते हैं. उनके साथ उनकी वाइफ सोनिया कपूर भी इसी सी-फेसिंग हाउस में रहती हैं.

हिमेश का घर किसी आलीशान बंगले से कम नहीं है. उनके घर में एक शानदार लाउंज है जिसकी दीवारें ऑफ व्हाउट कलर के पेंट से डिजाइन की गई हैं.

हिमेश का घर किसी आलीशान बंगले से कम नहीं है. उनके घर में एक शानदार लाउंज है जिसकी दीवारें ऑफ व्हाउट कलर के पेंट से डिजाइन की गई हैं.

लाउंज में एक नहीं, बल्कि कई तरह के और कई रंग के सोफे सेट किए गए हैं. क्योंकि ये एक सी-फेसिंग अपार्टमेंट है तो इसमें काफी बड़ी और खुली बालकनी मौजूद हैं.

लाउंज में एक नहीं, बल्कि कई तरह के और कई रंग के सोफे सेट किए गए हैं. क्योंकि ये एक सी-फेसिंग अपार्टमेंट है तो इसमें काफी बड़ी और खुली बालकनी मौजूद हैं.

हिमेश रेशमिया ने अपने घर में वुडन वर्क करवाया हुआ है. उनके लॉन्ज में वुडन अलमारियां बनी हुई हैं और एक बड़ी LCD भी लगी हुई है.

हिमेश रेशमिया ने अपने घर में वुडन वर्क करवाया हुआ है. उनके लॉन्ज में वुडन अलमारियां बनी हुई हैं और एक बड़ी LCD भी लगी हुई है.

सिंगर के घर के दरवाजे और खिड़कियां लकड़ी और शीशे के बने हैं. उन्होंने अपने लाउंज में दो सिंगल झूले भी लगवाए हुए हैं.

सिंगर के घर के दरवाजे और खिड़कियां लकड़ी और शीशे के बने हैं. उन्होंने अपने लाउंज में दो सिंगल झूले भी लगवाए हुए हैं.

हिमेश रेशमिया के घर के अंदर वूडन स्टेयर्स हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने घर को व्हाइट बैकग्राउंड के साथ क्लासी टच दिया है.

हिमेश रेशमिया के घर के अंदर वूडन स्टेयर्स हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने घर को व्हाइट बैकग्राउंड के साथ क्लासी टच दिया है.

उनके घर का किचन भी काफी मॉडर्न है. येलो और व्हाइट कलर से इसे सेट किया गया है और इसमें एसी भी लगा हुआ है.

उनके घर का किचन भी काफी मॉडर्न है. येलो और व्हाइट कलर से इसे सेट किया गया है और इसमें एसी भी लगा हुआ है.

हिमेश के घर के किचन में एक छोटा-सा डाइनिंग टेबल भी लगा है. इसके बैकग्राउंड को फ्लोरल पेंटिंग से डेकोरेट किया गया है.

हिमेश के घर के किचन में एक छोटा-सा डाइनिंग टेबल भी लगा है. इसके बैकग्राउंड को फ्लोरल पेंटिंग से डेकोरेट किया गया है.

हिमेश और सोनिया के घर के साथ टैरिस भी है जिसे उन्होंने पौधों और लाइट से डेकोरेट किया है.

हिमेश और सोनिया के घर के साथ टैरिस भी है जिसे उन्होंने पौधों और लाइट से डेकोरेट किया है.

Published at : 24 Feb 2025 06:26 PM (IST)

'जंगलराज वाले दे रहे महाकुंभ को गाली', भागलपुर में बोले PM मोदी, नीतीश कुमार को बताया 'लाडला CM'

'जंगलराज वाले दे रहे महाकुंभ को गाली', भागलपुर में बोले PM मोदी, नीतीश कुमार को बताया 'लाडला CM'

हिंदी, संस्कृत, पंजाबी, उर्दू और अंग्रेजी...दिल्ली में किस विधायक ने किस भाषा में ली शपथ?

हिंदी, संस्कृत, पंजाबी, उर्दू और अंग्रेजी...दिल्ली में किस विधायक ने किस भाषा में ली शपथ?

हानिया आमिर ने रिक्रिएट किया 'ओम शांति ओम' की शांति प्रिया का पॉपुलर सीन, नेटिजन्स बोले- 'खुद को दीपिका समझ रही है'

'खुद को दीपिका समझ रही है', शांति प्रिया बनीं हानिया आमिर तो बोले नेटिजन्स

पिच रिपोर्ट पर जडेजा के बयान के आगे समय रैना भी फेल, 'डार्क कॉमेडी' पर वसीम अकरम और वकार ने भी लगाए ठहाके

पिच रिपोर्ट पर जडेजा के बयान के आगे समय रैना भी फेल, 'डार्क कॉमेडी' पर वसीम अकरम और वकार ने भी लगाए ठहाके

ABP Premium

Armaan और Abhira उदयपुर वाले घर मैं नहीं हो पाएंगे शिफ्ट |SBSAAP का आरोप, 'BJP ने हटाई अंबेडकर-भगत सिंह की फोटो', सीएम ऑफिस ने जारी की तस्वीरें | Breaking | ABP NEWSMahakumbh पर उठे सवाल तो विधानसभा में विपक्ष पर जमकर भड़के CM Yogi | Breaking News | ABP NEWS बिहार में होली से पहले अन्नदाताओं को पीएम मोदी का तोहफा | Nitish Kumar | ABP News

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ