हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटइंग्लैंड दौरे पर ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम, जानें किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
IND vs ENG Test Series: भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 20 जून को पहले टेस्ट मैच के साथ होगी. टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.
By : मोहम्मद वाहिद | Updated at : 13 May 2025 09:47 PM (IST)
टीम इंडिया
Source : BCCI/X
India Squad For England 5 Match Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाना है. भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 20 जून को पहले टेस्ट मैच के साथ होगी. टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारत की यह पहली टेस्ट सीरीज होगी.
इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के नया टेस्ट कप्तान मिलना तय माना जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में युवा शुभमन गिल टीम इंडिया के कप्तान होंगे. वहीं यशस्वी जायसवाल को उपकप्तान बनाया जा सकता है. बताया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को देखते हुए उन्हें कप्तानी नहीं दी जाएगी.
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में साई सुदर्शन को मौका मिलने की उम्मीद है. सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरी हैं. वह यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं. इसके अलावा श्रेयस अय्यर की भी टीम में वापसी हो सकती है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका मिलना मुश्किल है.
तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह के साथ प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा हो सकते हैं. इसके अलावा 15 सदस्यीय टीम में सिर्फ दो स्पिनर ही शामिल किए जा सकते हैं. इंग्लैंड दौरे के लिए करीब 20 खिलाड़ियों का ग्रुप चुना जा सकता है. 15 सदस्यीय टीम के अलावा बाकी खिलाड़ी ट्रैवेल रिजर्व के रूप में टीम के साथ भेजे जा सकते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम- शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव.
संभावित ट्रैवेल रिजर्व खिलाड़ी- आकाशदीप, शार्दुल ठाकुर, करुण नायर, वाशिंगटन सुंदर और देवदत्त पडिक्कल
Published at : 13 May 2025 09:47 PM (IST)
ABP Shorts
Sponsored Links by Taboola
पाकिस्तान के खिलाफ मोदी सरकार की कार्रवाई से देश खुश है नहीं? ऑपरेशन सिंदूर के बाद सामने आया सर्वे
'ये तो क्लियर कट भारत की जीत है', दुनिया के सबसे बड़े मिलिट्री एक्सपर्ट ने PAK को दिखाया आईना
'जब तक पाकिस्तान आतंकवाद पर लगाम नहीं लगाता, तब तक...', सिंधु जल समझौते पर भारत की दो टूक
शरद पवार का दामन छोड़ अजित पवार के साथ जाएंगे एकनाथ खडसे? अटकलों के बीच साफ किया रुख
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ