Skin Disease In Brazil Village: ब्राजील में एक गांव है जहां पर लोगों को अजीबो-गरीब स्किन की बीमारी है. इसमें उनके शरीर की त्वचा पिघलने लगती है और वे अजीब से दिखते हैं.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 22 May 2025 08:39 AM (IST)
बेहतर, खूबसूरत और हेल्दी स्किन के लिए लोग क्या क्या नहीं करते हैं. पौष्टिक खाने से लेकर स्किन के लिए बेस्ट थेरेपी और फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि कि कोई भी बदसूरत दिखना नहीं चाहता है और खूबसूरती हर किसी के लिए मायने रखती है. लेकिन दुनिया में एक जगह ऐसी भी है जहां पर लोगों की स्किन धूम में निकलते ही पिघलने लगती है.
ब्राजील में एक गांव है, जहां के लोग अजीबो-गरीब बीमारी से पीड़ित हैं. यहां के लोग धूप में बाहर नहीं निकलते हैं. ये लोग बाहर निकलने के लिए रात होने का इंतजार करते हैं.
अगर ये लोग रात होने पर बाहर न निकलकर दिन में बाहर निकलें तो अपना चेहरा खो देते हैं. ब्राजील के साओ पाउलो में अरारस नाम के गांव में यह अजीब बीमारी है.
यहां के लोग अगर धूप में निकलें तो उनका चेहरा पिघलने लगता है. दरअसल यहां पर ज्यादातर लोगों का काम खेती करना होता है.
ऐसे में वे धूप में काम करने से बच नहीं सकते हैं और इसका नतीजा है कि उनकी त्वचा पिघलने लगी है. वहां के लोगों के चेहरे अजीब से हो चुके हैं.
इस बीमारी को एक्सोडेरमा पिगमेंटोसम यानि एक्सपी कहा जाता है. इससे यहां पर करीब दर्जनों लोग पीड़ित हैं. इसी की वजह से लोगों की स्किन पिघलने लगती है.
जानकार मानते हैं कि यहां के लोगों में यह बीमारी जेनेटिक है. इसमें अगर एक बार धूप की अल्ट्रावॉयलेट किरणें पड़ने से स्किन पिघल जाए तो वह दोबारा नहीं आती है.
इसीलिए यहां के ज्यादातर लोगों के चेहरे झुलसे हुए दिखाई देते हैं, जिससे कि देखने वाला डर भी सकता है. धीरे-धीरे यह बीमारी स्किन कैंसर का रूप भी ले सकती है.
Published at : 22 May 2025 08:39 AM (IST)
Sponsored Links by Taboola
वक्फ पर हुआ सवाल तो PM मोदी का नाम लेकर ये क्या पूछ बैठे ओवैसी- '...तो भाभी कहां हैं...'
पाकिस्तानी जासूस शहजाद हुआ गिरफ्तार तो गिड़गिड़ाई पत्नी रजिया, रोते-रोते बोली- 'सब झूठ है, साबित कर दो...'
'जनरल मौलाना मुनीर से मनीष कश्यप के निजी संबंध', बिहार के पूर्व DGP ने ऐसा क्यों कहा?
अगले हफ्ते होगी दीपिका कक्कड़ की सर्जरी, शोएब को कम हुई बेटे रुहान की चिंता

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ