1 दिन पहले 1

एक भी नहीं दी सोलो हिट, दो बार टूटी शादी, आज टॉप एक्ट्रेस का पति और 200 करोड़ का मालिक है ये एक्टर

हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीबॉलीवुडएक भी नहीं दी सोलो हिट, दो बार टूटी शादी, आज टॉप एक्ट्रेस का पति और 200 करोड़ का मालिक है ये एक्टर

Guess Who: तस्वीर में नजर आ रहा ये वो एक्टर है. जिसने टीवी की दुनिया में दमदार पहचान बनाई लेकिन जब बड़े पर्दे का रुख किया तो अपना चार्म बरकरार नहीं रख पाया. आपने पहचाना?

By : सखी चौधरी  | Updated at : 22 Feb 2025 09:21 AM (IST)

 तस्वीर में नजर आ रहा ये वो एक्टर है. जिसने टीवी की दुनिया में दमदार पहचान बनाई लेकिन जब बड़े पर्दे का रुख किया तो अपना चार्म बरकरार नहीं रख पाया. आपने पहचाना?

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं. जिन्होंने टीवी की दुनिया से निकलकर बड़े पर्दे पर काम किया. इनमें कुछ फ्लॉप रहे और कुछ ने सफलता का मुकाम हासिल किया. लेकिन आज हम जिसकी बात कर रहे हैं. वो एक्टर अभी तक अपने दम पर एक भी सोलो हिट फिल्म नहीं दे पाया. बावजूद इसके उनकी पॉपुलैरिटी काफी तगड़ी है. वो 200 करोड़ के मालिक हैं और एक टॉप हसीना के पति भी. क्या आपने पहचाना?

दरअसल हम बात कर रहे हैं दिल्ली के एक पंजाबी सिख परिवार में जन्मे करण सिंह ग्रोवर की. जिन्होंने अपनी स्कूलिंग सऊदी अरब से पूरी की. वहीं इसके बाद वो मुंबई आ गए और यहां आईएचएम मुंबई से होटल मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की.

दरअसल हम बात कर रहे हैं दिल्ली के एक पंजाबी सिख परिवार में जन्मे करण सिंह ग्रोवर की. जिन्होंने अपनी स्कूलिंग सऊदी अरब से पूरी की. वहीं इसके बाद वो मुंबई आ गए और यहां आईएचएम मुंबई से होटल मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की.

बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि करण सिंह ग्रोवर ने एक्टिंग में आने से पहले एक होटल में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम किया था. हालांकि एक्टर बनने के चलते उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी.

बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि करण सिंह ग्रोवर ने एक्टिंग में आने से पहले एक होटल में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम किया था. हालांकि एक्टर बनने के चलते उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी.

फिर काफी स्ट्रगल के बाद करण को एकता कपूर का सीरियल ‘कितनी मस्त है ज़िंदगी’ मिला. हालांकि करण को स्टारडम ‘दिल मिल गए’ से मिला. जिसमें वो डॉ अरमान मलिक के किरदार में नजर आए.

फिर काफी स्ट्रगल के बाद करण को एकता कपूर का सीरियल ‘कितनी मस्त है ज़िंदगी’ मिला. हालांकि करण को स्टारडम ‘दिल मिल गए’ से मिला. जिसमें वो डॉ अरमान मलिक के किरदार में नजर आए.

इसके बाद एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और ‘कबूल है’ जैसे कई शानदार और सुपरहिट सीरियल्स में अपना एक्टिंग का हुनर दिखाया.

इसके बाद एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और ‘कबूल है’ जैसे कई शानदार और सुपरहिट सीरियल्स में अपना एक्टिंग का हुनर दिखाया.

टीवी पर नाम कमाने के बाद करण ने बड़े पर्दे का रुख किया. उनका फिल्मी सफर साल 2008 में आई फिल्म 'भ्रम' से शुरू हुआ. इसके बाद वो 'अलोन' में बिपाशा बसु संग दिखे. लेकिन दोनों की ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही.

टीवी पर नाम कमाने के बाद करण ने बड़े पर्दे का रुख किया. उनका फिल्मी सफर साल 2008 में आई फिल्म 'भ्रम' से शुरू हुआ. इसके बाद वो 'अलोन' में बिपाशा बसु संग दिखे. लेकिन दोनों की ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही.

'अलोन' के बाद करण ने कुछ और फिल्मों में भी काम किया. लेकिन सभी मल्टी स्टारर थी. अभी तक एक्टर खुद के दम पर एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाए. बता दें कि 'अलोन'  के सेट पर करण और बिपाशा एक-दूसरे से प्यार कर बैठे थे. फिर दोनों ने शादी भी रचा ली.

'अलोन' के बाद करण ने कुछ और फिल्मों में भी काम किया. लेकिन सभी मल्टी स्टारर थी. अभी तक एक्टर खुद के दम पर एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाए. बता दें कि 'अलोन' के सेट पर करण और बिपाशा एक-दूसरे से प्यार कर बैठे थे. फिर दोनों ने शादी भी रचा ली.

2008 में श्रद्धा निगम से शादी की थी. फिर दोनों का तलाक हो गया. फिर साल 2012 में उन्होंने जेनिफर से शादी की थी. लेकिन ये रिश्ता भी साल 2014 में टूट गया.

2008 में श्रद्धा निगम से शादी की थी. फिर दोनों का तलाक हो गया. फिर साल 2012 में उन्होंने जेनिफर से शादी की थी. लेकिन ये रिश्ता भी साल 2014 में टूट गया.

करण ने साल 2016 में बिपाशा बसु से शादी की थी. उस वक्त बिपाशा का नाम टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार था. लेकिन शादी के बाद वो एक्टिंग से दूर हो गई. आज ये कपल एक बेटी देवी के पेरेंट्स हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर आज करीब 224 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.

करण ने साल 2016 में बिपाशा बसु से शादी की थी. उस वक्त बिपाशा का नाम टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार था. लेकिन शादी के बाद वो एक्टिंग से दूर हो गई. आज ये कपल एक बेटी देवी के पेरेंट्स हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर आज करीब 224 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.

Published at : 22 Feb 2025 09:21 AM (IST)

 कांग्रेस में मेरा क्या रोल है? शशि थरूर ने राहुल गांधी से पूछा, PM मोदी की कर चुके हैं तारीफ

कांग्रेस में मेरा क्या रोल है? शशि थरूर ने राहुल गांधी से पूछा; PM मोदी की कर चुके हैं तारीफ

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

 शिवरात्रि और महाकुंभ के लिए बनी नई रणनीति, रेलवे स्टेशन पर क्षमता के मुताबिक होगी यात्रियों की एंट्री

कानपुर: शिवरात्रि-महाकुंभ के लिए बनी रणनीति, स्टेशन पर क्षमता के मुताबिक होगी यात्रियों की एंट्री

 रेखा के सामने फीकी पड़ी सुहाना-अनन्या की खूबसूरती, आदर जैन की शादी में यूं सजधज कर पहुंचीं एक्ट्रेस

रेखा के सामने फीकी पड़ी सुहाना-अनन्या, आदर की शादी में बनठन कर पहुंचीं एक्ट्रेस

 खूब सारी सख्ती, प्रचार भी अपार, फिर भी बाइडेन से पीछे रह गए ट्रंप; डिपोर्टेशन के इन आंकड़ों ने खोल दी पोल

खूब सारी सख्ती, प्रचार भी अपार, फिर भी बाइडेन से पीछे रह गए ट्रंप; डिपोर्टेशन के इन आंकड़ों ने खोल दी पोल

ABP Premium

 भारत के प्रति ट्रंप का रवैया सकारात्मक और चीन के प्रति सतर्क है- पूर्व अमेरिकी राजदूत कर्ट वोल्कर बॉलीवुड के लिए गाने का कोई सपना या प्लानिंग नहीं था- Papon पेज थ्री पार्टियों की 'जहरीली' हसीना! | ABP News महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाने वालों को इस तरह दबोचेगी पुलिस | UP Police

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ