MTNL को जमीन और बिल्डिंग बेचकर 2,134 करोड़ रुपए मिले हैं। MTNL ने टावर और फाइबर के किराए से 258 करोड़ रुपए जुटाए हैं। BSNL ने जमीन और बिल्डिंग बेचकर 2,387 करोड़ रुपए जुटाए है। हाल में GoM ने 16000 करोड़ रुपए के एसेट मोनेटाइजेशन को मंजूरी दी थी
MoneyControl News
अपडेटेड
Mar 13, 2025
पर
10:39 AM
Story continues below Advertisement
DIPAM सचिव अरुनीश चावला का कहना है कि एसेट मोनेटाइजेशन के लिए नेशनल मोनेटाइजेशन प्लॉन के फेज-2 के तहत सरकार ने रोडमैप तैयार किया है
संपत्तियों को मोनेटाइज करके BSNL और MTNL को करीब 13 हजार करोड़ रुपये मिले हैं। MTNL ने संपत्ति बेचकर करीब 2500 करोड़ रुपए कमाए हैं। आने वाले दिनों में एसेट मोनेटाइजेशन की रफ्तार बढ़ेगी। सरकार ने इसके लिए पूरा रोडमैप तैयार कर लिया है। ताजे आंकड़ों के मुताबिक MTNL और BSNL के एसेट मोनेटाइजेशन से बंपर कमाई हुई है। MTNL और BSNL को जनवरी 2025 तक 13,000 करोड़ रुपए की कमाई हुई है।
इस अवधि में MTNL को जमीन और बिल्डिंग बेचकर 2,134 करोड़ रुपए मिले हैं। MTNL ने टावर और फाइबर के किराए से 258 करोड़ रुपए जुटाए हैं। BSNL ने जमीन और बिल्डिंग बेचकर 2,387 करोड़ रुपए जुटाए है। हाल में GoM ने 16000 करोड़ रुपए के एसेट मोनेटाइजेशन को मंजूरी दी थी।
DIPAM सचिव अरुनीश चावला का कहना है कि एसेट मोनेटाइजेशन के लिए नेशनल मोनेटाइजेशन प्लॉन के फेज-2 के तहत सरकार ने रोडमैप तैयार किया है। CNBC आवाज़ के लक्ष्मण रॉय के साथ खास बातचीत में उन्होने कहा की इसमें टेलीकॉम के अलावा हाईवे, रेलवे, कोर और नॉन-कोर सेक्टर पर भी फोकस होगा। अरुनीश चावला ने आगे कहा कि नेशनल मोनेटाइजेशन प्लैन के फेज-2 पर काम जारी है। एसेट मोनेटाइजेशन में DIPAM के साथ सभी मंत्रालय शामिल होंगे। इसमें इंफ्रा, हाईवे, रेलवे, कोर और नॉन-कोर सेक्टर सभी शामिल हैं। नेशनल लैंड कॉर्पोरेशन भी इस प्लान का हिस्सा है।
इस खबर के चलते MTNL के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल 10.25 बजे के आसपास एनएसई पर ये शेयर 5.90 रुपए यानी 13.64 फीसदी की तेजी के साथ 50 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 51.18 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 101.93 रुपए और 52 वीक लो 31.20 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 39,686,731 शेयर और मार्केट कैप 3,095करोड़ रुपए है।
MoneyControl News
First Published: Mar 13, 2025 10:36 AM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।
टिप्पणियाँ