हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाकश्मीरी मुसलमानों को लेकर ये क्या बोल गए AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी? सरकार से कर दी बड़ी मांग
Operation Sindoor: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कश्मीरी मुसलमानों का समर्थन किया है. उन्होंने पीएम मोदी से बड़ी मांग की है.
By : एबीपी न्यूज़ डेस्क | Edited By: अविनाश झा | Updated at : 18 May 2025 08:18 AM (IST)
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस अमानवीय हमले के बाद कश्मीर में रह रहे मुसलमानों ने इस घटना का खुलकर विरोध किया और अलग-अलग जगहों पर कैंडल मार्च निकाले. अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कश्मीरी मुसलमानों का समर्थन किया है और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के पास कश्मीरी मुसलमानों को अपनाने का यह एक सही समय है.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में ओवैसी ने कहा, "कश्मीरी मुसलमानों ने पहलगाम हमले की खुलकर निंदा की है. वास्तव में यह सरकार, प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के लिए एक खास अवसर है. उन्हें इस मौके का सही इस्तेमाल करना चाहिए. पाकिस्तान का विरोध करना जरूरी है, लेकिन कश्मीरियों को भी अपनाना चाहिए."
ओवैसी ने सरकार से की ये बड़ी मांग
ओवैसी ने जोर देकर कहा कि कश्मीरियों को उनके संवैधानिक अधिकार मिलने चाहिए. उन्होंने कहा, "कश्मीरी छात्र देश के विभिन्न हिस्सों में पढ़ाई करने आते हैं, उन पर किसी भी प्रकार का हमला नहीं होना चाहिए. कई घटनाएं सामने आई हैं, जहां इन छात्रों के साथ मारपीट की गई है. हमें इस मौके को गंवाना नहीं चाहिए." उन्होंने सरकार से अपील की कि कश्मीरियों को उनके हाल पर न छोड़ा जाए.
भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर AIMIM चीफ ने दी प्रतिक्रिया
AIMIM चीफ ने यह भी कहा, "जब देश का सवाल आएगा तो हम हमेशा सरकार के साथ रहेंगे. हमारी सेना ने बहादुरी का परिचय दिया है, लेकिन सीजफायर की घोषणा प्रधानमंत्री को करनी चाहिए थी. क्या हम यह मान लें कि आतंकवादी फिर से भारत पर हमला नहीं करेंगे? वे आज भी हमलों की तैयारी कर रहे होंगे. जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तो फिर डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर का ऐलान क्यों किया?"
मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर क्या बोले ओवैसी?
असदुद्दीन ओवैसी ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री विजय शाह के विवादित बयान की भी कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को उन्हें मंत्रिमंडल से हटाना चाहिए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
Published at : 18 May 2025 08:18 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
'4 में से सिर्फ एक नाम, राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी राजनीति', डेलीगेशन में शामिल नेताओं की लिस्ट पर भड़की कांग्रेस
Earthquake: आधी रात को यहां डोली धरती, महसूस हुए भूकंप के जोरदार झटके, घरों से भागे लोग
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने फिर दिया बड़ा बयान, 'हम गोली खा लेते हैं लेकिन कलमा नहीं पढ़ते'
'ट्रंप ने बचा लिया, अगर 48 घंटे और चलती एयर स्ट्राइक तो...', पाकिस्तानी पत्रकार मोईद पीरजादा का बड़ा खुलासा
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ