हिंदी न्यूज़मनोरंजनबॉलीवुडकाम के बहाने बुलाकर करते थे गंदी बात, सालों बाद कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस का छलका दर्द
Sophie Choudry On Casting Couch: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी चौधरी इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों को लेकर शॉकिंग खुलासे किए हैं.
By : एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Edited By: दीक्षा छाबड़ा | Updated at : 23 May 2025 11:13 AM (IST)
कास्टिंग काउच पर छलका दर्द
Source : Instagram
Sophie Choudry On Casting Couch: एक्ट्रेस सोफी चौधरी एक बार फिर सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं. सोफी को करियर के शुरुआती दिनों में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था जिसका उन्होंने खुलासा किया है. सोफी भी कास्टिंग काउच का शिकार हुई हैं जिसके बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है. सोफी ने बताया कि लोग उनसे काम के बदले में कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहते थे. इस बारे में उन्होंने बताया है.
सोफी ने हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में कास्टिंग काउच के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि जब वो इंडस्ट्री में आईं थीं तो बतौर सिंगर आईं थीं मगर वो हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. उन्होंने अपनी मां की मदद से एक्टिंग में कदम रखने की कोशिश भी की थी. उस दौरान वो कास्टिंग काउच की शिकार हुईं.
सोफी से करते थे गंदी बात
सोफी ने कहा- 'मैं कई सारे लोगों से मिली. जिनमें से कुछ अच्छे थे. उन्होंने मुझे सलाह दी तो कुछ बुरे भी मिले. जिनकी बातें सुनकर मैं अनकंफर्टेबिल हो जाती थी. उस समय मुझे उन लोगों के इशारे समझ नहीं आते थे. मेरे हाथ से कई प्रोजेक्ट्स निकल गए थे. उन लोगों को लगता था कि वो मुझे काम दे देंगे तो मैं एक ईजी चीज बन जाऊंगी.'
सोफी ने आगे कहा- 'इंडस्ट्री में कई ऐसे लोगों को मैं जानती हूं जिनके असली इरादे मैं जानती हूं. वो आपसे बार-बार मिलना चाहते हैं और आपको जानना चाहते हैं. आपके साथ समय बिताना चाहते हैं. आपके अंदर एक अच्छी एक्ट्रेस मजर आती है. आप टैलेंटिड हैं. मेरी शादी बहुत खराब चल रही है. ये सब बातें लोग मुझे उस समय बताते थे. मेरे से सिम्पेथी लेने की कोशिश करते थे. क्योंकि उन्हें मेरे साथ समय बिताना था. वो कनेक्शन महसूस करते थे. मगर ये सारी बातें मुझे बाद में आकर महसूस हुईं.'
Published at : 23 May 2025 11:13 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
'PAK वीजा के बदले भारतीय सिम, फिर अफसरों के नंबर हैक और....', ISI एजेंट निकला दानिश, जासूसों से कराता था ये काम
Earthquake: जोरदार भूकंप से फिर हिली धरती, सुबह-सुबह घर छोड़कर भागे लोग, जानें कितनी थी तीव्रता?
एक साफ सुथऱी फैमिली एंटरटेनर है 'भूल चूक माफ', राजकुमार राव औऱ वामिका गब्बी का बढ़िया परफॉर्मेंस
इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को लगा '498 'वोल्ट' का झटका, जानिए क्या हुआ
टिप्पणियाँ