हिंदी न्यूज़एग्रीकल्चरकिसानों के लिए खुशखबरी अब मल्चिंग अपनाने पर मिलेगा 50% अनुदान, जानिए कैसे करें आवेदन
बिहार सरकार किसानों के लिए मल्चिंग तकनीक पर 50% अनुदान दे रही है, जिससे फसल उत्पादन बढ़ेगा और आय दोगुनी होगी. कम लागत में ज्यादा मुनाफा पाने के लिए जल्द आवेदन करें.
By : एबीपी फीचर डेस्क | Updated at : 09 Mar 2025 06:36 AM (IST)
किसानों की फसल उत्पादन और आय को बढ़ाने के लिए सरकार लगातार नए-नए प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में बिहार सरकार ने किसानों के लिए एक शानदार योजना शुरू की है, जिसमें मल्चिंग (Mulching) तकनीक अपनाने पर 50% अनुदान (सब्सिडी) दिया जा रहा है. इस तकनीक से न सिर्फ फसलों का उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि किसानों को कम लागत में ज्यादा मुनाफा भी मिलेगा.
जानिए क्या है मल्चिंग तकनीक
मल्चिंग (Mulching) का मतलब होता है फसलों के आसपास की मिट्टी को किसी विशेष चीज से ढक देना, जिससे मिट्टी की नमी बनी रहती है, खरपतवार (Unwanted Grass) नहीं उगते और मिट्टी का कटाव भी रुकता है. यह तकनीक किसानों के लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि इससे कम सिंचाई में ज्यादा पैदावार होती है और फसलें जल्दी खराब नहीं होती हैं.
मल्चिंग अपनाने पर मिलेगा 50% अनुदान
बिहार सरकार के कृषि विभाग (Agriculture Department) के अंतर्गत आने वाले उद्यान निदेशालय (Horticulture Directorate) ने किसानों के लिए यह महत्वपूर्ण योजना शुरू की है. इस योजना के तहत जो किसान मल्चिंग तकनीक अपनाएंगे, उन्हें सरकार द्वारा 50% अनुदान (सब्सिडी) दी जाएगी. इस अनुदान के तहत किसानों के मल्चिंग के लिए लगने वाले खर्च का आधा हिस्सा सरकार वहन करेगी और यह पैसा सीधे किसानों के खाते में भेजा जाएगा. इससे किसानों को कम लागत में अच्छी फसल मिल सकेगी और उनकी आय में जबरदस्त इजाफा होगा.
कैसे बढ़ेगी किसानों की आय दोगुनी?
सरकार का मानना है कि यदि किसान मल्चिंग तकनीक अपनाते हैं, तो उनकी आय दोगुनी (Income Double) हो सकती है. इसके पीछे कई कारण हैं:
-सिंचाई की जरूरत कम होगी, जिससे पानी की बचत होगी.
-खरपतवार पर नियंत्रण रहेगा, जिससे लागत कम आएगी.
-कीटनाशक और खाद की खपत कम होगी, जिससे खर्च घटेगा.
-मिट्टी की नमी बनी रहेगी, जिससे फसल अच्छी होगी और उत्पादन अधिक मिलेगा.
-फसलों के आसपास का तापमान नियंत्रित रहेगा, जिससे फसल ज्यादा दिनों तक सुरक्षित रहेगी.
जब उत्पादन ज्यादा होगा और लागत कम आएगी, तो जाहिर सी बात है कि किसानों को फायदा ही फायदा होगा. यही कारण है कि सरकार इस योजना को तेजी से लागू कर रही है.
मल्चिंग के अन्य फायदे
मल्चिंग तकनीक से किसानों को कई अन्य फायदे भी मिलते हैं, जैसे:
-फसलों के जड़ मजबूत होते हैं और उनकी ग्रोथ अच्छी होती है.
-मिट्टी का कटाव रुकता है, जिससे खेत की मिट्टी उपजाऊ बनी रहती है.
-मिट्टी में नमी बनी रहती है, जिससे गर्मियों में भी फसल खराब नहीं होती.
-खरपतवार (Unwanted Grass) नहीं उगते, जिससे किसान को बार-बार निराई-गुड़ाई करने की जरूरत नहीं पड़ती.
-कीटनाशक और रसायनों का कम इस्तेमाल करना पड़ता है.
ड्रिप सिंचाई से मिलेगा और ज्यादा फायदा
मल्चिंग के साथ-साथ यदि किसान ड्रिप इरिगेशन (Drip Irrigation) यानी टपक सिंचाई प्रणाली अपनाते हैं, तो उन्हें और भी ज्यादा फायदा मिलेगा. ड्रिप इरिगेशन में एक पाइप के जरिए पौधों की जड़ों तक सीधा पानी पहुंचाया जाता है, जिससे:
-पानी की बचत होती है.
-मिट्टी का कटाव नहीं होता.
-फसलों की ग्रोथ अच्छी होती है.
-कम लागत में ज्यादा पैदावार मिलती है.
कैसे मिलेगा अनुदान?
यदि आप भी किसान हैं और मल्चिंग तकनीक अपनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बिहार सरकार के उद्यान निदेशालय (Horticulture Directorate) में आवेदन करना होगा. आवेदन के बाद सरकार आपके खाते में 50% अनुदान भेजेगी. यह योजना किसानों के लिए आय दोगुनी करने की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है. अगर आप भी अपनी फसल से ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो आज ही मल्चिंग तकनीक अपनाइए और सरकार की सब्सिडी योजना का लाभ उठाइए.
बिहार के किसान अब मल्चिंग तकनीक का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस योजना के तहत किसानों को 50% तक की सब्सिडी दी जा रही है, जिससे उनकी फसल की पैदावार बढ़ेगी और लागत में कमी आएगी. मल्चिंग के लिए सब्सिडी का लाभ उठाने और अधिक जानकारी के लिए किसान उद्यान निदेशालय, बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
-अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी कृषि कार्यालय या उद्यान निदेशालय से संपर्क करें.
-जल्द से जल्द आवेदन करें और अपनी आय को दोगुना करें.
यह भी पढ़ें: किसानों को बड़ा तोहफा, धान और गेहूं पर मिलेगा अतिरिक्त फायदा
Published at : 09 Mar 2025 06:36 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, एग्रीकल्चर और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
'न्याय कहां है?' आरजी कर रेप पीड़िता की मां ने पीएम मोदी से मिलने की जताई इच्छा
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम को कितनी मिली थी प्राइज मनी, अब कितना आ गया फर्क
स्टार्टअप शुरू करने की कर रहे हैं प्लानिंग तो आपके लिए है खुशखबरी, सरकारी लाई है आपके लिए 10 फ्री कोर्स
दिल्ली में पारा 31 डिग्री के पार, तेज हवा का अलर्ट, होली के दिन होगी बारिश?

डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
टिप्पणियाँ