हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्व'कुलभूषण जाधव को अपील का अधिकार नहीं', पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट में चौंकाने वाला दावा
Kulbhushan Jadhav Case: पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने अपने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि कुलभूषण जाधव को 2019 के अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के फैसले के आलोक में अपील करने का अधिकार नहीं दिया गया.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: गौतम सिंह | Updated at : 19 Apr 2025 07:39 PM (IST)
Kulbhushan Jadhav Case: भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को लेकर पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में चौंकाने वाला बयान सामने आया है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय के वकील ख्वाजा हारिस अहमद ने कहा कि कुलभूषण जाधव को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) के फैसले के बावजूद अपील का अधिकार नहीं दिया गया, क्योंकि ICJ ने केवल "काउंसलर एक्सेस" को लेकर आदेश दिया था.
दरअसल, यह टिप्पणी उस समय आई जब पाक सुप्रीम कोर्ट की एक संवैधानिक पीठ उन मामलों की सुनवाई कर रही थी, जिनमें मई 2023 के दंगों के आरोपियों को पाकिस्तानी सैन्य अदालतों की ओर से दोषी ठहराया गया था. जाधव के मामले को इसी संदर्भ में उठाया गया, यह दिखाने के लिए कि उन्हें जो अधिकार दिए गए, वो स्थानीय नागरिकों को नहीं मिल रहे.
ICJ ने पाकिस्तान से पुनर्विचार करने को कहा था
भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव, जो पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में जेल में बंद हैं, उन्हें अब तक अपील करने की अनुमति नहीं दी गई है. जून 2019 में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) ने भारत के पक्ष में फैसला दिया था और कहा था कि पाकिस्तान को श्री जाधव की सजा और मौत की सजा पर फिर से विचार करना चाहिए. साथ ही उन्हें भारत के अधिकारियों से मिलने की इजाजत भी दी जाए.
भारत का कहना है कि पाकिस्तान ने ICJ के निर्देशों का पूरी तरह पालन नहीं किया. जुलाई 2020 में भारत ने स्पष्ट रूप से कहा कि पाकिस्तान ने ICJ के फैसले को लागू करने से इंकार कर दिया है. भारत ने यह भी आरोप लगाया कि पाकिस्तान की ओर से दिया गया ट्रायल पूरी तरह पारदर्शिता और न्याय की भावना से परे था.
जाधव मामले का पाक सुप्रीम कोर्ट में हुआ जिक्र
पाकिस्तान के वकील ख्वाजा हारिस अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान जाधव केस का ज़िक्र किया. वकील ने दलील दी कि जाधव को जो अपील का अधिकार दिया गया, वह अपने ही नागरिकों को नहीं दिया गया, जिन्हें 9 मई 2023 के "काले दिवस" दंगों में शामिल होने के लिए सैन्य अदालतों ने दोषी ठहराया है.
डॉन अखबार के मुताबिक, पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल मंसूर उस्मान अवान ने अदालत से समय मांगा है ताकि वे दंगों के दोषियों को अपील का अधिकार देने के मुद्दे पर विचार कर सकें. इससे यह सवाल उठता है कि क्या पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते विदेशी नागरिकों के लिए नियमों को अलग तरीके से लागू कर रहा है?
भारत का रुख और अगला कदम
बता दें कि भारत ने हमेशा कहा है कि कुलभूषण जाधव को ईरान के चाबहार बंदरगाह से अगवा किया गया था, और पाकिस्तान का आरोप कि वह बलूचिस्तान से गिरफ्तार हुआ था, झूठा और मनगढ़ंत है. भारत का यह भी मानना है कि पाकिस्तान ने वियना कन्वेंशन का उल्लंघन किया है और ICJ के आदेशों की अवमानना की है. भारत सरकार इस मामले को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर लगातार उठा रही है और ICJ के फैसले को पूरी तरह से पालन करने की मांग कर रही है.
Published at : 19 Apr 2025 06:43 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ठाकरे भाईयों के बीच मतभेद मिटेगा? जानें क्या उद्धव-राज के मिलने से बदलेगा महाराष्ट्र का सियासी गणित
सुप्रीम कोर्ट पर BJP सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा बयान, '...तो बंद कर देनी चाहिए संसद'
उर्वशी रौतेला के अपने नाम मंदिर होने वाले बयान पर भड़कीं रश्मि देसाई
साई सुदर्शन ने निकोलस पूरन से छीनी ऑरेंज कैप, दिल्ली के खिलाफ भी चला बल्ला

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ