हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सआईपीएलकेएल राहुल ने रचा इतिहास, IPL में बना डाले सबसे तेज 5000 रन; टूटा दिग्गज का रिकॉर्ड
Fastest 5000 Runs in IPL: केएल राहुल ने इतिहास रच डाला है. उन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 5,000 रन पूरे कर लिए हैं. विराट कोहली भी उनसे पीछे रह गए हैं.
By : नीरज शर्मा | Updated at : 22 Apr 2025 11:31 PM (IST)
KL Rahul Fastest to 5000 IPL Runs: केएल राहुल आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 5,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यह कारनामा लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में किया है, जिसमें उन्होंने नाबाद 57 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस मामले में डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 135 पारियों में 5 हजार रन पूरे कर लिए थे जबकि राहुल ने 130 पारियों में यह मुकाम हासिल कर लिया है.
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से पूर्व केएल राहुल ने 129 पारियों में 4,949 रन बना लिए थे. लखनऊ के खिलाफ मैच में 51 रन बनाते ही उन्होंने आईपीएल में 5 हजार रनों का आंकड़ा छू लिया है. उन्होंने अब अपने 139 मैचों के IPL करियर में 5,006 रन बना लिए हैं, जिनमें 4 अर्धशतक और 40 फिफ्टी भी शामिल हैं.
IPL में सबसे तेज 5,000 रन
IPL में केएल राहुल ने 130 पारियों में सबसे तेज 5 हजार रन पूरे कर लिए हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 135 पारियों में यह कारनामा किया था और तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, उन्होंने 157 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था. इस सूची में एबी डिविलियर्स और शिखर धवन का नाम भी शामिल है.
- केएल राहुल - 130 पारी
- डेविड वॉर्नर - 135 पारी
- विराट कोहली - 157 पारी
- एबी डिविलियर्स - 161 पारी
- शिखर धवन - 168 पारी
IPL 2025 में कहर बरपा रहे हैं केएल राहुल
केएल राहुल ने IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहले 2 मैच नहीं खेले थे. 2 मैचों को मिस करने के बावजूद वो ऑरेंज कैप की दौड़ में बने हुए हैं. राहुल ने अब तक 7 पारियों में 64.6 के औसत से 323 रन बना लिए हैं और ऑरेंज कैप की दौड़ में सातवें स्थान पर हैं. वो आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
यह भी पढ़ें:
लखनऊ को कितना महंगा पड़ रहा ऋषभ पंत का 1 रन? IPL 2025 में संजीव गोयनका को लगा तगड़ा चूना
Published at : 22 Apr 2025 11:20 PM (IST)
Sponsored Links by Taboola
न्यूक्लियर वॉर हुई तो 72 मिनट में 5 अरब लोगों की होगी मौत, सिर्फ दो देश ही बच पाएंगे, जानें क्या कहते हैं EXPERT?
पुलिस की वर्दी में आए और नाम पूछने के बाद मारी गोली... पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को ऐसे बनाया निशाना, Photos
शक्ति दुबे से लेकर हर्षिता गोयल तक, ये हैं UPSC में टॉप करने वालीं पांच लड़कियां
लखनऊ को कितना महंगा पड़ रहा ऋषभ पंत का 1 रन? IPL 2025 में संजीव गोयनका को लगा तगड़ा चूना

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ