हिंदी न्यूज़लाइफस्टाइलहेल्थक्या होता है बिकिनी बैग? जिसे लेकर कान्स में पहुंची उर्वशी रौतेला, लाखों में है कीमत
कान्स में यह बैग उर्वशी के गोल्डन गाउन के साथ परफेक्टली मैच कर रहा था. इसने उनके लुक को बोल्ड और ग्लैमरस टच भी दिया. उर्वशी ने बैग जिस तरह कैरी किया कि यह उनके पूरे लुक का सेंटर पॉइंट बन गया.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Sonam | Updated at : 23 May 2025 08:13 PM (IST)
उर्वशी रौतेला के बैग ने मचाई धूम
Source : Instagram
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 दुनियाभर के सिनेमा प्रेमियों और फैशन के दीवानों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. 24 मई तक चलने वाले इस फिल्म समारोह में बॉलीवुड की चमक-दमक भी जमकर नजर आ रही है, लेकिन इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का अनोखा बिकिनी बैग सुर्खियों में बना हुआ है. इस बैग की कीमत 5.31 लाख रुपये बताई जा रही है और यह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड हो रहा है. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है यह बिकिनी बैग?
क्या होता है बिकिनी बैग?
बिकिनी बैग ऐसा हैंडबैग है, जिसका डिजाइन महिलाओं के स्विमवियर यानी बिकिनी से लिया गया है. अपने आकर्षक डिजाइन की वजह से यह बिकिनी बैग सुर्खियों में है. उर्वशी रौतेला के इस बैग को मशहूर डिजाइनर जूडिथ लीबर कॉउचर (Judith Leiber Couture) ने डिजाइन किया. इस बैग का डिजाइन ब्रा से मिलता-जुलता है, जिसमें सामने की ओर डायमंड का नेकलेस लगा है. क्रिस्टल्स, मोती और मेटालिक लेदर से सजे इस बैग में एक डिटैचेबल चेन भी है, जिसे उर्वशी ने हैंडहेल्ड स्टाइल में कैरी किया. इस बैग की कीमत 5,31,695 रुपये बताई जा रही है.
बिकिनी बैग की क्या है खासियत?
बिकिनी बैग की खासियत इसका अनोखा डिजाइन और इसमें लगी कीमती चीजें हैं. यह बैग न सिर्फ फैशन एक्सेसरी है, बल्कि एक आर्ट पीस भी है. जूडिथ लीबर के बैग्स अक्सर क्रिस्टल्स, मोती और अन्य कीमती चीजों से बनाए जाते हैं. वहीं, बैग का गोल्डन बस्ट डिजाइन और डायमंड नेकलेस इसे ज्यादा आकर्षक बना देता है. जूडिथ लीबर कॉउचर ऐसा ब्रांड है, जो अपने अनोखे और क्रिएटिव हैंडबैग्स के लिए मशहूर है. इस ब्रांड के बैग्स अक्सर सेलिब्रिटीज के बीच बेहद लोकप्रिय हैं और ये अपनी बारीक कारीगरी के लिए जाने जाते हैं.
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ उर्वशी का बैग
कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखा यह बैग न केवल उर्वशी के गोल्डन गाउन के साथ परफेक्टली मैच कर रहा था, बल्कि इसने उनके लुक को एक बोल्ड और ग्लैमरस टच भी दिया. उर्वशी ने यह बैग जिस तरह कैरी किया कि यह उनके पूरे लुक का सेंटर पॉइंट बन गया. बिकिनी बैग का डिजाइन इतना अनोखा था कि यह न केवल फैशन स्टेटमेंट बन गया, बल्कि सोशल मीडिया पर #BikiniBagLook के रूप में ट्रेंड करने लगा.
पहले भी सुर्खियों में रही हैं उर्वशी रौतेला
यह पहली बार नहीं है, जब उर्वशी रौतेला ने कान्स में अपने फैशन सेंस से सुर्खियां बटोरीं. इससे पहले भी वह अपने अनोखे लुक्स और एक्सेसरीज के लिए चर्चा में रह चुकी हैं. उदाहरण के लिए, कान्स 2025 के पहले दिन उन्होंने एक तोते के आकार वाला क्रिस्टल क्लच कैरी किया था, जिसकी कीमत लगभग 4.68 लाख रुपये थी. इस क्लच को भी जूडिथ लीबर ने डिजाइन किया था, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए थे.
ये भी पढ़ें: क्या रोटी-चीनी और दूध छोड़ने से फिट हो जाती हैं महिलाएं, विराट कोहली की बीवी का यह फिटनेस फंडा कितना अच्छा?
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Published at : 23 May 2025 08:13 PM (IST)
Sponsored Links by Taboola
'हम भूखे मर जाएंगे, ये वॉटर बम है', भारत ने बंद किया सिंधु का पानी तो बोले PAK सांसद सैयद अली जफर
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
यूपी में भी पैर पसारने लगा कोरोना, गाजियाबाद में मिले इतने कोविड केस
कभी दो रोटी खाने के थे लाले, आज करोड़ों का मालिक है ये एक्टर
IPL 2025 में एक मैच के लिए बदला RCB का कप्तान? रजत पाटीदार क्यों बैठे हैं बाहर; यहां जानें
टिप्पणियाँ