हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडिया'खोखले भाषण देना बंद कीजिए', राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- आपका खून सिर्फ...
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भारत के सम्मान से समझौता करने का आरोप लगाया. उन्होंने सीजफायर को लेकर ट्रंप के बयान का जिक्र करते हुए पीएम पर निशाना साधा.
By : पीटीआई- भाषा | Edited By: विक्रम कुमार | Updated at : 22 May 2025 07:50 PM (IST)
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर उठाए सवाल
Rahul Gandhi On Operation Sindoor: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर रोके जाने के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक टिप्पणी का हवाला देते हुए गुरुवार (22 मई 2025) को आरोप लगाया कि उन्होंने भारत के सम्मान से समझौता कर लिया है. उन्होंने सवाल पूछा कि प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया?
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से पिछले दिनों दिए गए राष्ट्र के नाम संबोधन के वाडियो का एक हिस्सा एक्स पर शेयर किया जिसमें मोदी ने कहा है कि सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) स्तर पर संवाद के दौरान पाकिस्तान ने भरोसा दिलाया कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा, जिसके बाद भारत ने भी उसकी बात पर विचार किया.
'खोखले भाषण देना बंद कीजिए'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए. सिर्फ इतना बताइए कि आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया? ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी और आपका खून सिर्फ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है?’’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भारत के सम्मान से समझौता करने का आरोप लगाया है.’’
'सिर्फ कैमरे के आगे गर्म होता है पीएम का खून'
कांग्रेस पार्टी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीजफायर को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा. पार्टी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "सेना पूरे बल से लड़ी हो...बस दो कदम पे जीत खड़ी हो, लेकिन जब मौका आ जाए...तभी अचानक रुकना नहीं था." कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सीजफायर का जिक्र करते हुए कहा, "मोदी जी का खून सिर्फ कैमरा के सामने गर्म होता है. अमेरिका के आगे ठंडा पड़ जाता है."
ट्रंप के दावों पर पीएम मौन हैं- जयराम रमेश
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने एक फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव को व्यापार समझौते के जरिए सुलझाया है. उन्होंने बुधवार (21 मई 2025) को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा से व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान यह दावा किया. इस पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री अपने करीबी दोस्त की ओर से बार-बार किए जा रहे इन दावों पर पूरी तरह मौन हैं. विदेश मंत्री जयशंकर भी अपने मित्र, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो की ओर से दिए गए बयानों पर पूरी तरह खामोश हैं."
Published at : 22 May 2025 07:49 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
'पाकिस्तान को कहो- आतंकवाद का समर्थन बंद करे', भारत की तुर्किए को दो टूक
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
यूपी के इस पूर्व मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर को बताया फेल, कहा- दो दिन में टांय-टांय फिस्स हो गया
'अनुपमा' का जलवा बरकरार, 'ये रिश्ता' ने इस शो को दी मात, देखें रिपोर्ट
IPL 2025 विनर को मिलेगी कितनी प्राइज मनी? BCCI देगी करोड़ों रुपये
टिप्पणियाँ