हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीगर्मी में राहत नहीं खतरा बन सकता है AC! इन 6 बातों का रखें ध्यान वरना हो सकता है बड़ा हादसा
AC Tips for Summer: गर्मी में AC का सही इस्तेमाल बेहद जरूरी है, वरना ओवरहीटिंग और शॉर्ट सर्किट जैसी घटनाएं जानलेवा साबित हो सकती हैं.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: अलका राशि | Updated at : 19 May 2025 02:44 PM (IST)
गर्मियों में एसी का सही इस्तेमाल कैसे करें
Source : Freepik
AC Tips For Summer: गर्मी का मौसम आते ही एयर कंडीशनर (AC) हमारी राहत का सबसे बड़ा साधन बन जाता है. घर, दफ्तर, दुकानें और यहां तक कि स्कूल-कॉलेजों में भी एसी अब आम हो चुका है. लेकिन इस तेज गर्मी में, जहां तापमान 40 डिग्री से भी ऊपर जा सकता है, एसी के सही इस्तेमाल का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर एसी न सिर्फ खराब हो सकता है, बल्कि इससे बडी दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं. एसी के फटने के मामले आम हो गए हैं, और इसका मुख्य कारण ज्यादातर गलत इस्तेमाल ही है.
तो अगर आप चाहते हैं कि आपका एसी लंबे समय तक अच्छे तरीके से काम करे और आपको कोई परेशानी न हो, तो इन 6 बातों का ध्यान रखें:
1. फिल्टर की सफाई न करें तो नुकसान हो सकता है: एसी का फिल्टर समय-समय पर साफ करना बेहद जरूरी है. गंदे फिल्टर के कारण एसी की कूलिंग कम हो जाती है और एसी को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. इस ओवरहीटिंग के कारण कंप्रेशर तक फट सकता है. इसलिए, एसी का फिल्टर हर दो सप्ताह में एक बार जरूर साफ करें.
2. ठंडक को सही तरीके से सेट करें: आपको यह समझने की जरूरत है कि एसी को जितना ठंडा करने की कोशिश करेंगे, उतना ही वह ज्यादा मेहनत करेगा और बिजली का बिल भी बढ़ेगा. एसी का सही तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए. इससे एसी को कम दबाव पड़ेगा, और इसकी लाइफ भी लंबी होगी. हमेशा 24 डिग्री से कम तापमान पर एसी न चलाएं.
3. एसी की सर्विसिंग कराना न भूलें: इस गर्मी में एसी दिन-रात चल रहा होता है, ऐसे में उसकी सर्विसिंग पर खास ध्यान देना चाहिए. समय-समय पर सर्विसिंग से एसी के अंदर की तकनीकी खराबियों को पहचान कर ठीक किया जा सकता है, जो दुर्घटनाओं से बचने में मदद करता है. नियमित सर्विसिंग से एसी हमेशा बेहतर तरीके से काम करता है और आग लगने का खतरा भी कम हो जाता है.
4. कमरे में वेंटिलेशन का ध्यान रखें: एसी के साथ-साथ कमरे में उचित वेंटिलेशन भी बेहद जरूरी है. हालांकि, अगर आप पूरी खिड़की खोल देंगे तो कमरे में ठंडी हवा नहीं ठहरेगी, लेकिन खिड़कियों को पूरी तरह बंद करना भी सही नहीं है. कमरे में थोड़ा वेंटिलेशन छोड़ें ताकि एसी पर ज्यादा दबाव न पड़े और कमरे में ठंडक जल्दी फैल सके. पंखा भी चलाना अच्छा रहेगा, इससे एसी पर कम दबाव पड़ेगा.
5. एसी को सीधी धूप से बचाएं: अगर आपके एसी पर सीधी धूप आती है तो इससे उसका कूलिंग सिस्टम पर असर पड़ता है. धूप के कारण एसी को ज्यादा समय लगता है ठंडा होने में, और ओवरहीटिंग भी हो सकती है. इसलिए कोशिश करें कि एसी को धूप से बचाकर रखें या फिर उसे किसी शेड या पर्दे के नीचे रखें, ताकि वह सही से काम कर सके.
6. इलेक्ट्रिकल वायरिंग का ध्यान रखें: एसी की इंस्टॉलेशन के दौरान इलेक्ट्रिकल वायरिंग की सही जांच करें. अगर वायरिंग में कोई समस्या है या वह पुरानी हो चुकी है, तो उसमें शॉर्ट सर्किट का खतरा हो सकता है, जिससे एसी में आग लग सकती है. एसी के सेटअप से पहले उसकी पूरी वायरिंग की जांच जरूर कराएं.
इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप अपने एसी को सुरक्षित रख सकते हैं और गर्मी के मौसम में अपनी राहत भी कायम रख सकते हैं. तो, अगली बार जब एसी का इस्तेमाल करें, तो इन बातों को याद रखें और सुरक्षित रहें!
Published at : 19 May 2025 02:44 PM (IST)
Sponsored Links by Taboola
सीमा हैदर ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'गुडन्यूज' जल्द!
भारत-पाकिस्तान राउंड 2? नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी- '2025 में इस्लामिक देश की होगी बर्बादी'
सुप्रिया सुले को भाई अजित पवार के मंत्रालय से शिकायत, सीएम देवेंद्र फडणवीस तक पहुंचाई बात
लाइव चल रहा था रेसलिंग का मैच तभी खिलाड़ी ने बैग से निकाला कोबरा सांप और दूसरे खिलाड़ी को कटवाया, वीडियो वायरल
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ