हिंदी न्यूज़मनोरंजनटेलीविजनगोविंदा की पत्नी सुनीता के साथ कैसी है भांजी रागिनी खन्ना की बॉन्डिंग, किया खुलासा
Ragini Khanna On Sunita Ahuja: गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना ने हाल ही में अपने एक पॉडकास्ट में अपनी फैमिली के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि उनका मामी संग कैसा रिश्ता है.
By : एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Edited By: दीक्षा छाबड़ा | Updated at : 04 Mar 2025 03:50 PM (IST)
मामी संग कैसा है रिश्ता?
Source : Instagram
Ragini Khanna On Sunita Ahuja: गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना टीवी की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने टीवी के साथ कई फिल्मों में भी काम किया है. रागिनी ने अपने करियर में बहुत स्ट्रगल किया है. उन्हें अपनी जगह बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी थी. गोविंदा की भांजी होने के बाद भी रागिनी को बहुत स्ट्रगल करना पड़ा था. रागिनी बचपन में गोविंदा के घर ही रहा करती थीं. अब उन्होंने एक इंटरव्यू में मामी सुनीता संग अपने रिश्ते के बारे में बात की है.
रागिनी खन्ना ने हिंदी रश को दिए पॉडकास्ट में अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में बात की है. उन्होंने अपने मामा गोविंदा के बारे में भी बात की. रागिनी अब स्क्रीन पर कम दिखती है. वो लाइमलाइट से भी दूर रहती हैं.
मामी संग कैसा है रिश्ता
रागिनी से जब उनका मामी सुनीता संग रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- वो हैप्पी गो लकी पर्सन हैं. बचपन में पूरी शाम नानी के घर ही बीतती थी. तो मैं सुनीता मामी से रोज शाम को मिला करती थी. लेकिन जब मैंने अपना करियर शुरू किया तो मेरा टोटली डिसकनेक्ट हो गया था. जितना बचपन में बिल्डिंग में खेल खेल के बड़े हुए उतना ही करियर आने के बाद एकदम उतना ही स्ट्रेंजर हो गए क्योंकि मेरे पास नींद के लिए भी वक्त नहीं था.
मां से भी नहीं कर पाती थीं बात
रागिनी ने आगे कहा-मैं अपने कजिन्स से भी नहीं मिल पाती थी. मैं अपनी मम्मी से बात तक नहीं कर पा रही थी. मैंने करियर के लिए अपने बहुत त्याग किए हैं.
बता दें हाल ही में रागिनी गोविंदा के बेटे यशवर्धन की बर्थडे पार्टी में गई थीं. उनकी बर्थडे पार्टी की फोटोज रागिनी ने शेयर की थीं. जिसमें सारे कजिन्स साथ में मस्ती करते हुए नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: War 2 में जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के बीच होगा धमाकेदार डांस मुकाबला, स्टार्स ने शुरू की गाने की शूटिंग
Published at : 04 Mar 2025 03:50 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
'यह कानूनी प्रक्रिया का गलत इस्तेमाल', कई लोगों पर रेप केस दाखिल कर चुकी महिला से बोला SC
पलवल: गाय की तस्करी का शक, दो युवकों को पीटकर नहर में फेंका, एक की मौत
एक्स गर्लफ्रेंड शिल्पा शेट्टी का हाथ पकड़ते दिखे अक्षय कुमार, 'चुरा के दिल मेरा' गाने पर दोनों के ठुमकों ने लगाई आग
Watch: ट्रेविस हेड के विकेट के बाद विराट ने ग्राउंड पर किया भंगड़ा, किंग कोहली के डांस का वीडियो वायरल

राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
टिप्पणियाँ