Lucknow News: डिप्टी सीएम देवड़ा ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि उनका बयान गलत तरीके से पेश किया गया. उन्होंने दावा किया कि वह सेना की वीरता और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना कर रहे थे.
By : अंकित कौशिक | Updated at : 16 May 2025 06:24 PM (IST)
सपा मुखिया अखिलेश यादव
Source : IANS
UP News: मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा दिए गए विवादित बयान पर विपक्ष हमलावर है. जहां कांग्रेस ने इसे सेना का अपमान बताया वहीं अब इस मामले पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा चीफ अखिलेश यादव ने कानूनी कार्रवाई की बात कही है.
सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"भाजपावाले सेना का जिस तरह निंरतर अपमान कर रहे हैं, वो बेहद निंदनीय है. स्वत: संज्ञान के माध्यम से मप्र के उप मुख्यमंत्री पर भी क़ानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. देश की जनता सब देख रही है. भाजपाइयों ने चापलूसी की सभी हदें पार कर दी हैं. देश की सेना का मान-सम्मान सर्वोपरि है. सच्चे देशप्रेमियों में भाजपा को लेकर आक्रोश चरम पर है. चापलूसी विवेक हर लेती है.
जानें क्या बोले थे डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा
बता दें कि एमपी के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने जबलपुर में एक सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा की. इसी दौरान उन्होंने कहा, "पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं." डिप्टी सीएम के इस बयान को लेकर अब राजनीति में हलचल तेज है.
डिप्टी सीएम ने अपने बयान पर दी सफाई
वहीं जब यह बयान काफी वायरल हुआ तो इस पर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने सफाई देते हुए कहा दो दिवसीय जबलपुर प्रवास के दौरान सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण शिविर में सेना के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए मैंने जो भाषण दिया है उसे कांग्रेस तोड़-मरोड़कर देश को गुमराह कर रही है. मैंने अपने भाषण में कहा था कि देश की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में जो कार्य किया है उसकी जितनी सराहना की जाये, कम है. देश की सेना के लिए पूरे देश की जनता, सेना और सैनिकों के चरणों में नतमस्तक है. मेरे इस बयान को गलत ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है, मेरा पूरा भाषण सेना के सम्मान में है."
Published at : 16 May 2025 06:17 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
IMF से जितने कर्ज के लिए पाकिस्तान ने घिस दी एड़ियां, भारत के खाते में आने वाली है उससे 20 गुना ज्यादा रकम, लौटानी भी नहीं
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
सपा सांसद रामगोपाल यादव के बयान पर ओम प्रकाश राजभर की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
गोविंदा की वजह से चलती शूटिंग छोड़कर चले गए थे सलमान, जानें फिर क्या हुआ
बिना WTC फाइनल खेले मिलेंगे 53 करोड़, ICC अंधाधुंध लुटा रहा पैसा, भारत-पाक समेत 9 देशों को मिलेंगे करोड़ों
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ