हिंदी न्यूज़यूटिलिटीचारधाम यात्रा पर जाने वालों के लिए खुशखबरी, जानें कब खुलेंगे किस धाम के कपाट
Char Dham Yatra 2025: अगर आप भी इस साल चार धाम की यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. तो फिर चलिए आपको बताते हैं. इस साल कब खुलेंगे किस धाम के कपाट.
By : एबीपी लाइव | Edited By: नीलेश ओझा | Updated at : 18 Apr 2025 05:01 PM (IST)
Char Dham Yatra 2025: चार धाम यात्रा का हिंदू धर्म में बहुत महत्व होता है. हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले सभी लोगों का सपना होता है कि वह अपने जीवन में कम से कम एक बार तो चार धाम यात्रा जरूर करें. उत्तराखंड में हर साल यमुनोत्री से चार धाम की यात्रा शुरू होती है. जो कि बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है. यमुनोत्री के बाद दूसरा पड़ाव होता है गंगोत्री का तो वहीं तीसरा पड़ाव केदारनाथ धाम और चौथा और आखिरी पड़ा होता है बद्रीनाथ धाम हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु चार धाम की यात्रा करते हैं. अगर आप भी इस साल चार धाम की यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. तो चलिए आपको बताते हैं. कब खुलेंगे किस धाम के कपाट.
इस तारीख से खुलेंगे यमुनोत्री-गंगोत्री के कपाट
हर साल चार धाम की यात्रा यमुनोत्री से शुरू होती है. इस साल यह यात्रा 30 अप्रैल 2025 को शुरू होगी. यानी यमुनोत्री के कपाट 30 अप्रैल को खोले जाएंगे. इस दिन अक्षय तृतीया पावन अवसर भी है. 30 अप्रैल 2025 को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर यमुनोत्री के कपाट खोले जाएंगे. इसके साथ ही गंगोत्री के कपाट भी 30 अप्रैल 2025 खोले जाएंगे.
इस दिन खुलेंगे बद्रीनाथ और केदारनाथ के कपाट
इसके अलावा बात की जाए तो बद्रीनाथ और केदारनाथ के कपाट एक साथ नहीं बल्कि कुछ दिनों के फासले पर खोले जाएंगे. बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक केदारनाथ के कपाट 2 मई 2025 को सुबह 7 बजे खोले जाएंगे. तो वहीं बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे.
यह भी पढे़ं: एयरपोर्ट पर बिना लाइन में लगे दो मिनट में हो जाएगी एंट्री, बस करना होगा ये काम
यात्रा के लिए करवाना होगा पहले ही रजिस्ट्रेशन
अगर आप चार धाम यात्रा के लिए जाना चाहते हैं. तो आपको पहले ही रजिस्ट्रेशन करवा लेना जरूरी है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की आधिकारिक वेबसाइट या फिर चार धाम ई-पोर्टल पर विजिट करना होगा.
यह भी पढे़ं: घर पर कभी नहीं आएगा बिजली का बिल, बस इस योजना में एक बार करना होगा आवेदन
इसके अलावा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको राज्य पर्यटन विभाग की मोबाइल ऐप. या फिर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए बनाये गये सेंटर्स पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे. इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन फीस चुकानी होगी. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन के बाद दी जाने वाली स्लिप संभाल कर रखनी होगी.
यह भी पढे़ं: महाराष्ट्र की किन महिलाओं को मिलेंगे 500 रुपये और किनके खाते में आएंगे 1500? ये रहा जवाब
Published at : 18 Apr 2025 05:01 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, यूटिलिटी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
मालदा पहुंचे बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस, मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ितों से राहत कैंप में करेंगे मुलाकात
UP के CM योगी आदित्यनाथ को लेकर क्या बोल गए AIMIM के विधायक? 'सत्ता के नशे ने…'
रूस-यूक्रेन को ट्रंप का अल्टीमेटम, कहा- कुछ हफ्तों में नहीं हुआ समझौता तो अमेरिका...
इस OTT प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाएगी 'केसरी 2', जानें कब होगी रिलीज

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ