CG Board 10th and 12th results declared, girls came first, CUET UG 2025 date changed, now the exam will start from this day instead of 8th May
रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) द्वारा आयोजित हाई स्कूल (10वीं) और हायर सेकेंडरी (12वीं) मुख्य परीक्षा 2025 के रिजल्ट आज7 मई 2025 को दोपहर 3 बजे घोषित किया गया.
रिजल्ट देखने के लिए अधिकृत वेबसाइट्स की सूची:
https://cg.results.nic.in
https://www.cgbse.nic.in
परीक्षार्थी उपरोक्त वेबसाइट्स पर जाकर अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी भरकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.
बोर्ड एग्जाम में इस बार 5.71 लाख छात्र शामिल हुए थे. मार्च में यह परीक्षा शुरु हुई और मार्च में ही खत्म हुई थी. कापियों का मूल्यांकन भी मार्च में ही शुरु हो गया था. इसके प्रदेश में 36 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे. 17 अप्रैल तक पूरी कापियां जांचने के लक्ष्य रखा गया था. निर्धारित तारीख में मूल्यांकन पूरा हुआ. पिछली बार यानी सीजी बोर्ड एग्जाम 2024 में दसवीं का रिजल्ट 75.61 प्रतिशत और बारहवीं का 80.74 था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
देखें 12वीं टॉपर्स की लिस्ट
अखिल सेन, 500/491 यानी 98.20%
श्रुति मंगतानी, 500/487 यानी 97.40%
वैशाली शाहू, 500/486 यानी 97.20%
हिमेश कुमार, लिभी 500/485 यानी 97.00%
निशा इक्का, 500/484 यानी 96.80 %
देखें 10वीं टॉपर्स की लिस्ट
इशिका बाला, नमन 600/595, 99.17%
लिव्यांश देवगन 600/594 99.00 %
रिया, हेमलता, तिपेश यादव 600/593, 98.83 %
अविनाश शाहू, जयेंद्र, प्रवीन प्रजापति, जीवन 600/592, 98.67 %
कालिंदी पटेल, मेघा चंद्र, युवराज, जतिन कुमार 600/591, 98.50%
इस बार भी प्रदेश में बेटियों ने बाजी मारी है. 10वीं में इशिका बाला तो वहीं, 12वीं में अखिल सेन ने प्रथम स्थान हासिल किया है. 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में महासमुंद की महक अग्रवाल ने टॉप किया है. इसके बाद प्रीती ने दूसरा स्थान और आयुषी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था. CGBSE द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार पिछले साल हाई स्कूल की परीक्षाओं में 75.61 फीसदी और हायर सेकेंडरी में 80.78 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण घोषित किए गए थे. हाई स्कूल परीक्षा में 76.53% एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा में 81.87% विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET UG 2025 परीक्षा के लिए नई तारीखों का ऐलान किया है. पहले यह परीक्षा 8 मई से शुरु होने वाली थी. लेकिन अब NTA ने .इसके शेड्यूल में बदलाव कर दिया है.
अब CUET UG 2025 परीक्षा 13 मई से शुरु होगी. परीक्षा के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. सभी संबंधित छात्र इसकी जानकारी NTA की वेबसाइट से ले सकते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, NTA ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) को पहले से घोषित शेड्यूल के मुताबिक CUET UG परीक्षा आयोजित करने में अपनी असमर्थता के बारे में सूचित किया है. इसके कारण NTA और UGC के बीच आज बैठक होने वाली है. जिसमें नए परीक्षा कार्यक्रम पर चर्चा की जाएगी.
इस बार CUET UG 2025 परीक्षा में लगभग 13 लाख से ज्यादा कैंडिडेट ने आवेदन किया है. ये छात्र देश के प्रमुख केंद्रीय विश्वविद्यालयों जैसे डीयू, जेएनयू, बीएचयू आदि में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लेने के लिए परीक्षा में बैठेंगे.
परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, और उर्दू शामिल हैं.
NTA ने CUET PG 2025 का रिजल्ट 6 मई को NTA द्वारा घोषित कर दिया गया. अब छात्र NTA की वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाकर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट को प्रोविजनल आंसर-की पर आधारित घोषित किया गया है. अंतिम आंसर की बाद में जारी की जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
टिप्पणियाँ