हिंदी न्यूज़मनोरंजनबॉलीवुडजब Akshay Kumar की वजह से लोगों को होती थी पेट और जबड़ों में दर्द की शिकायत! वजह हैरान करेगी
Akshay Kumar Best Movies: आप जेनजी जनरेशन वाले हैं, तो ये स्टोरी खास आपके लिए है क्योंकि आपको यहां अक्षय कुमार से जुड़ी वो बातें पता चलेंगी जो शायद आपने थिएटर में कभी महसूस ही न की हों.
By : एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Updated at : 03 Mar 2025 09:41 PM (IST)
अक्षय कुमार की बेस्ट कॉमेडी फिल्में
Akshay Kumar Best Movies: अक्षय कुमार की लास्ट हिट कौन सी थी, क्या याद है आपको? स्काई फोर्स तो बिल्कुल भी मत सोचिएगा. असल में उनकी आखिरी हिट फिल्म थी 2021 की सूर्यवंशी. इसके बाद से उनकी करीब 9 फिल्में फ्लॉप रहीं. आज की जनरेशन यानी जेनजी ने उनकी वो फिल्में थिएटर में देखी ही नहीं, जिन्हें करके वो असल में बॉलीवुड किंग बने थे.
अक्षय कुमार का चार्म अब भी बरकरार है जबकि उनकी एक के बाद एक बड़ी फ्लॉप्स बॉक्स ऑफिस पर आ रही हैं. उनके स्टारडम को आज भी कोई हिला नहीं पाया इसकी वजह उनका वो दौर है जब वो ऐसी फिल्में करते थे जिन्हें आज भी लोग बार-बार देखते हैं. आज ऐसी ही फिल्मों पर नजर डालते हैं जिनपर आज भी मीम और रील बनती हैं और जिन्हें बॉलीवुड की बेस्ट फिल्मों में भी गिना जाता है और ये फिल्में हंसा-हंसाकर पेट में दर्द करा देती हैं.
अक्षय कुमार की वो फिल्में जो हैं कॉमेडी का महाडोज
अभी मजा आएगा न भीड़ू और बिलायची नागिन निघाली...ये लाइनें याद हैं ? नहीं याद तो एक और डायलॉग बताते हैं- चिल्ला-चिल्ला के सबको स्कीम बता दे...जीहां हम बात कर रहे हैं बाबूराव और राजू वाली फिल्मों की. फिर हेरा फेरी और हेरा फेरी. इन फिल्मों को देखने के बाद आप आज भी बोरियत महसूस नहीं करेंगे. चाहे जितनी ही बार देख लें.
इसके अलावा, उनकी बाकी फिल्में भी हैं जिन्हें आपको न सिर्फ देखना चाहिए बल्कि बार-बार देखना चाहिए. इन फिल्मों में अक्षय कुमार और गोविंदा की भागमभाग देख लीजिए. इसके अलावा, एक और सजेशन है- दीवाने हुए पागल. इस फिल्म में आधा दर्जन से भी ज्यादा कॉमेडियन और अक्षय कुमार का हुनर इतना ज्यादा हंसाता है कि बस पूछो ही नहीं.
गरम मसाला और मुझसे शादी करोगी
इस लिस्ट में 2004 की मुझसे शादी करोगी का नाम भी है. ये इतनी गजब फिल्म है कि आप सनी और उसके चलने का तरीका नहीं भूल पाएंगे. विकेड सनी के किरदार में अक्षय कुमार अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देकर चले गए हैं.
ये सारी फिल्में 2004 से 2007 के दौरान की हैं. इसी दौरान एक ऐसी फिल्म भी आई जिसे देखने के बाद आप पेट, जबड़ों और गालों में दर्द महसूस करेंगे. और ये हम नहीं कह रहे बल्कि ये आप महसूस करेंगे. इस फिल्म का नाम है गरम मसाला. इतनी तेजी से घटती हुई घटनाएं और हर घटना में हंसने वाले पंच इतने ज्यादा हो जाते हैं कि आप एक बार ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि इतनी भी कॉमेडी नहीं बनानी चाहिए थी.
अक्षय कुमार की ये फिल्में भी जरूर देखें
इसके अलावा, अक्षय कुमार की खट्टा मीठा, सिंह इज किंग, हे बेबी, नमस्ते लंदन और वेलकम जैसी और भी कई फिल्में आईं जो अर्ली 2000 में इतना हंसा गईं कि आप आज रील के जमाने में भी वो हंसी इंस्टाग्राम में नहीं ढूंढ पाएंगे. तो बिना लेट किए अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म में मौजूद इन सारी फिल्मों को जरूर देख डालें.
अक्षय कुमार के इस फ्लेवर की आखिरी फिल्म गुड न्यूज 2019 में आई थी, जिसमें अक्षय कुमार अपने पुराने अंदाज में दिखे थे. अब उम्मीद है कि आने वाली फिल्मों जैसे जॉली एलएलबी 3, हेरा फेरी 3 और भूत बंगला में भी उनका वैसा ही रूप देखने को मिले.
Published at : 03 Mar 2025 09:41 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
'UAE के कानून के मुताबिक मिली सजा, दूतावास ने की मदद की हर कोशिश', शहजादी खान की फांसी पर बोला MEA
'अगर केंद्र मदद न करे, तो हिमाचल…', शिमला के एमपी सुरेश कश्यप ने कांग्रेस पर साधा निशाना
गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं ये बॉडीबिल्डर, तस्वीरें वायरल
कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल, जानें लाइव स्ट्रीमिंग समेत फुल डिटेल्स

आनंद कुमार
टिप्पणियाँ