हिंदी न्यूज़मनोरंजनबॉलीवुडजब शबाना आजमी संग हुई Javed Akhtar की शादी तो बेटे फरहान अख्तर को महसूस हुआ था धोखा, बोले- पिता संग नॉर्मल होने में समय लगा
Javed Akhtar Marriage with Shabana Azmi: फरहान अख्तर ने अपने पिता जावेद अख्तर और शबाना आजमी की शादी को लेकर रिएक्ट किया था. फरहान ने कहा था कि उन्हें धोखा फील हुआ था.
By : एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Edited By: मोनिका गुप्ता | Updated at : 22 Apr 2025 01:13 PM (IST)
फरहान अख्तर ने पिता की दूसरी शादी को लेकर किया रिएक्ट
Source : Instagram
Javed Akhtar Marriage with Shabana Azmi: स्क्रीनराइटर और लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने दो शादियां की. पहली शादी उन्होंने हनी ईरानी के साथ की. इस शादी से उन्हें दो बच्चे फरहान और जोया अख्तर हैं. लेकिन ये शादी चली नहीं. हनी से अलग होने के बाद उन्होंने एक्ट्रेस शबाना आजमी संग शादी की. फरहान और जोया का अब शबाना के साथ अच्छा बॉन्ड हैं. हालांकि, जब जावेद की शबाना संग शादी हुई थी तो फरहान को थोड़ी परेशानी हुई थी.
जावेद-शबाना की शादी को लेकर फरहान का ऐसा था रिएक्शन
डॉक्यूमेंट्री एंग्री यंग मैन सलीम खान और जावेद अख्तर की जर्नी पर बेस्ड है. इस डॉक्यू सीरीज में फरहान ने पिता जावेद की दूसरी शादी को लेकर रिएक्ट किया था. फरहान ने कहा था, 'एक फेज था जब मैं उनसे नाराज था. मुझे धोखा महसूस हुआ. बड़े होते समय जो भी इमोशन्स मुझे महसूस हुए वो सब नॉर्मल थे. मेरे पिता के साथ नॉर्मल होने में मुझे समय लगा था. शबाना ने चीजों को नॉर्मल करने में अहम रोल प्ले किया.'
वहीं जोया अख्तर ने कहा, 'जब हमारे पेरेंट्स अलग हुए तो हम मां के साथ रहते थे. हमने अपनी मां के साथ ज्यादा समय बिताया. लेकिन पापा के साथ चीजों को नॉर्मल होने में समय ज्यादा लगा. मुझे लगता है कि शबाना ने नॉर्मल करने में काफी अहम रोल निभाया.'
शबाना आजमी ने किया रिएक्ट
बता दें कि शबाना और जावेद ने 1984 में शादी की थी. उस वक्त शबाना को काफी ट्रोल किया गया था. हाल ही में शबाना ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने अपने पति की एक्स वाइफ के अधिकारों पर अत्याचार किया. शबाना ने कहा- मैं फेमिनिस्ट थी. लेकिन मैंने ऐसा कुछ किया नहीं. ऐसा लगने लगा था कि अपनी खुशी के लिए मैं किसी और का हक छीना. उस समय मैं चुप रही और ये ही ठीक था. क्योंकि उस वक्त जो भी कहा गया बाद में वो सब लोग शांत हो गए.
ये भी पढ़ें- पार्टी में ग्लैम लुक चाहिए तो ऐश्वर्या राय के इन वेस्टर्न आउटफिट से ले सकती हैं इंस्पिरेशन, हर कोई तारीफ करेगा
Published at : 22 Apr 2025 01:11 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
क्या पोप फ्रांसिस का भी निकाला जाएगा दिल? जानें कैसे होगा ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु का अंतिम संस्कार
धर्म परिवर्तन में सबसे आगे इस देश के लोग, भारत में हिंदू-मुस्लिम की क्या है स्थिति, प्यू रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा
चंद्रशेखर ने कहा था 'पाखंडियों का बाप', अब जीतन राम मांझी ने किया पलटवार, 'मैं मंदिर-मस्जिद...'
आईपीएल में इस टीम पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप, जानिए किसके खुलासे से मचा बवाल

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ