13 घंटे पहले 2

जय बुढ़ी मां गांडा महासभा की बैठक, 4 विधान सभा प्रभारी और 70 वार्ड अध्यक्ष करेगी नियुक्ति

रायपुर संभाग

Jai Budhi Maa Ganda Mahasabha meeting, will appoint 4 Vidhan Sabha in-charges and 70 ward presidents

Admin Admin

Feb 24, 2025 - 15:30

जय बुढ़ी मां गांडा महासभा की बैठक, 4 विधान सभा प्रभारी और 70 वार्ड अध्यक्ष करेगी नियुक्ति

रायपुर : जय बुढ़ी मां गांडा महासभा की बैठक 23 फ़रवरी 2025 को बुढ़ी मां मंदिर प्रांगड़ में रखी गई थी. जिसमें माधी कुटुंब में जाकर समाज के कुरीतियों को हटाकर सामाजिक हित के कार्यों को करने और समिति को आगे बढ़ाने सदस्य बनाने की बात रखा गया और 70 वार्ड में वार्ड अध्यक्ष नियुक्ति करने और चार विधान सभा प्रभारी बनाने की बात तय किया गया. जिसमें सभी ने समाज की हित में अपने अपने विचार रखे गए.
इस बैठक में जय बुढ़ी मां गांडा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष शंकर तांडी प्रदेश उपाध्यक्ष माघव छुरा, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश मोंगराज, प्रदेश कोषाध्यक्ष सागर तांडी, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्याम सिक्का, वरिष्ठ समाज सेवक सत्यानंद तांडी सलाहकार रशीद भाई जिला अध्यक्ष राधे नायक जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र दुर्गा जिला मंत्री टी के चौहान संस्कृती प्रकोष्ठ के प्रभारी संतोष थापा जिला सह सचिव सोनू बेसरा युवा जिला अध्यक्ष जीतू सागर, पूर्व शहर जिला अध्यक्ष सूर्यकांत तांडी महिला जिला अध्यक्ष रौशनी बाघ शेखर सागर विजय सिक्का, दीपक दीप और नव सदस्य गण सरोना के सभी समिति के सदस्य और महिला और कार्यकर्ता गण मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ