14 घंटे पहले 1

जिम जाने के बाद कम होने की बजाय बढ़ रहा है वजन? यहां गलती कर रहे हैं आप

क्या जिम जाते वक्त ये कुछ गलतियां आप कर रहे हैं. अगर हां, तो आज ही इन गलतियों को करने से खुद को रोक लें, वरना वजन बढ़ता चला जाएगा.

By : मीनू झा  | Updated at : 13 May 2025 10:09 AM (IST)

क्या जिम जाते वक्त ये कुछ गलतियां आप कर रहे हैं. अगर हां, तो आज ही इन गलतियों को करने से खुद को रोक लें, वरना वजन बढ़ता चला जाएगा.

बहुत से लोग मोटिवेशन लेकर जिम जाते हैं, पसीना बहाते हैं, डाइट कंट्रोल करते हैं, लेकिन हफ्तों बाद भी जब वजन घटने के बजाय बढ़ता दिखे तो सोच में पड़ना लाजमी है। क्या एक्सरसाइज़ गलत है? क्या कुछ और चूक हो रही है? आइए इसजानते हैं कि, आपकी किस आदत के कारण वज़न घटने की बजाय बढ़ रहा है।

 वर्कआउट के बाद भूख लगना स्वाभाविक है, लेकिन कुछ लोग इसे 'इनाम' समझकर जरूरत से ज्यादा खा लेते हैं. इससे कैलोरी बढ़ने लगती है और वजन घटने की जगह बढ़ने लगता है.

वर्कआउट के बाद ज्यादा खाना खा लेना: वर्कआउट के बाद भूख लगना स्वाभाविक है, लेकिन कुछ लोग इसे 'इनाम' समझकर जरूरत से ज्यादा खा लेते हैं. इससे कैलोरी बढ़ने लगती है और वजन घटने की जगह बढ़ने लगता है.

 कार्डियो करने से फैट तो बर्न होता है, लेकिन मसल्स नहीं बनते. जब शरीर मसल्स बनाता है तो वो कैलोरीज ज्यादा जलाता है.इसलिए बैलेंस जरूरी है, यानी वेट ट्रेनिंग को भी अपनी रूटीन में शामिल करें.

कार्डियो कर लेना और मसल्स बिल्डिंग नहीं करना: कार्डियो करने से फैट तो बर्न होता है, लेकिन मसल्स नहीं बनते. जब शरीर मसल्स बनाता है तो वो कैलोरीज ज्यादा जलाता है.इसलिए बैलेंस जरूरी है, यानी वेट ट्रेनिंग को भी अपनी रूटीन में शामिल करें.

 वर्कआउट के बाद रिकवरी जरूरी है और उसके लिए नींद बेहद अहम है. कम नींद से मेटाबॉलिज़्म स्लो हो जाता है और शरीर स्ट्रेस हार्मोन रिलीज़ करता है, जिससे वजन बढ़ने लगता है.

नींद पूरी न होना: वर्कआउट के बाद रिकवरी जरूरी है और उसके लिए नींद बेहद अहम है. कम नींद से मेटाबॉलिज़्म स्लो हो जाता है और शरीर स्ट्रेस हार्मोन रिलीज़ करता है, जिससे वजन बढ़ने लगता है.

 डिहाइड्रेशन मेटाबॉलिज्म को स्लो कर सकता है. पानी ना सिर्फ बॉडी को डिटॉक्स करता है, बल्कि यह वजन को भी कम करता है.

पर्याप्त पानी नहीं पीना: डिहाइड्रेशन मेटाबॉलिज्म को स्लो कर सकता है. पानी ना सिर्फ बॉडी को डिटॉक्स करता है, बल्कि यह वजन को भी कम करता है.

 वर्कआउट करने के बाद शरीर को सबसे ज्यादा प्रोटीन की जरूरत होती है. लेकिन कई लोग डाइट फोलो नहीं करते, इसलिए वजन बढ़ने लगता है.

प्रोटीन कम खाना: वर्कआउट करने के बाद शरीर को सबसे ज्यादा प्रोटीन की जरूरत होती है. लेकिन कई लोग डाइट फोलो नहीं करते, इसलिए वजन बढ़ने लगता है.

 वर्कआउट की शुरुआत में मसल्स का वॉल्यूम बढ़ता है, जिससे वजन बढ़ सकता है. इसका मतलब यह नहीं कि, फैट नहीं घट रहा. खुद को समय दें और भरोसा करें.

लगातार वजन चेक करना और हताश हो जाना: वर्कआउट की शुरुआत में मसल्स का वॉल्यूम बढ़ता है, जिससे वजन बढ़ सकता है. इसका मतलब यह नहीं कि, फैट नहीं घट रहा. खुद को समय दें और भरोसा करें.

Published at : 13 May 2025 10:09 AM (IST)

Sponsored Links by Taboola

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

कौन बनेगा यूपी का नया DGP? कई दावेदारों के नाम आए सामने, किसके नाम पर लगेगी मुहर!

कौन बनेगा यूपी का नया DGP? कई दावेदारों के नाम आए सामने, किसके नाम पर लगेगी मुहर!

 बिहार में ऑरेंज अलर्ट, दिल्ली NCR में छाए रहेंगे बादल, जानिए यूपी, राजस्थान समेत देश का मौसम

बिहार में ऑरेंज अलर्ट, दिल्ली NCR में छाए रहेंगे बादल, जानिए यूपी, राजस्थान समेत देश का मौसम

भारत-पाक तनाव के बीच अब इन फिल्मों के पोस्टर्स से भी हटाए गए पाकिस्तानी स्टार्स, बॉलीवुड कर रहा पूरी तरह बायकॉट

अब फिल्मों के पोस्टर्स से भी हटाए गए पाकिस्तानी स्टार्स, बॉलीवुड कर रहा पूरी तरह बायकॉट

राज-उद्धव ठाकरे के मिलन में बाधा बनेंगे एकनाथ शिंदे? शिवसेना के मंत्री ने की MNS चीफ से मुलाकात

राज-उद्धव ठाकरे के मिलन में बाधा बनेंगे एकनाथ शिंदे? शिवसेना के मंत्री ने की MNS चीफ से मुलाकात

ABP Premium

 'भारत नहीं सहेगा ब्लैकमेल, PoK पर होगी बात', PM Modi की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनीपंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब पीने से कई लोग मौत की नींद सोएअमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत Vikram Misri के ट्रोलर्स को ओवैसी और अखिलेश यादव ने लगाई क्लास| Ceasefire

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ