1 दिन पहले 1

ज्यादा दुलार, लाडले को कर देगा बीमार! मां-बाप न करें ऐसी Mistakes

छोटे बच्चों की त्वचा संवेदनशील और इम्यूनिटी कमजोर होती है. जिससे जरा सी लापरवाही भी बरती जाए तो वे तुरंत संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं. इसलिए डॉक्टर एक्स्ट्रा केयर पर जोर देते हैं.

By : एबीपी लाइव | Edited By: Komal Sharma | Updated at : 23 Feb 2025 06:56 AM (IST)

Child Health : छोटे बच्चों की त्वचा काफी संवेदनशील होती है. इसलिए वे किसी संक्रमण की चपेट में जल्दी आ जाते हैं. कई बार ज्यादा दुलार भी बच्चों को संक्रमण का शिकार बना सकता है. माता-पिता और घर के सदस्यों की छोटी-छोटी गलतियां नवजात की सेहत (Newborn Health) पर भारी पड़ सकती है.ऐसे में सावधानी रखनी जरूरी है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, छोटे बच्चों को केयर की ज्यादा जरूरत होती है. पैरेंट्स को कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. ताकि उनका नन्हा-मुन्हा हमेशा हंसता-खेलता और हेल्दी रहे.

बच्चों को संक्रमण का शिकार बना सकता है लापरवाही

डॉक्टर्स का कहना है कि नवजात बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए हमेशा अलर्ट रहना चाहिए. दरअसल, जब बच्चे पैदा होने के बाद अस्पताल से घर जाते हैं तो उन्हें देखने कई लोग आते हैं, जो बच्चे को छूते हैं या कई बार तो कुछ खिला भी देते हैं.  इस वजह से बच्चा बीमार पड़ सकता है. ऐसे में सावधानी रखनी बेहद जरूरी है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

डॉक्टरों कहते हैं कि अगर घर पर छोटे बच्चे हैं तो माता-पिता के साथ हर सदस्यों को कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए. जिसमें सबसे पहला हाइजीन है. साफ-सफाई रखकर बच्चे को हेल्दी रख सकते हैं. शिशुओं को छूने से पहले और बाद में अपने हाथों को जरूर धोना चाहिए. संक्रमण के रिस्क को कम करने के लिए घर और शिशु के आसपास सफाई रखें. बच्चों के नाखून छोटे रखें, जिससे वे खुद को खरोंच न पाए. बच्चों के कपड़े भी गंदा न रखें. 6 माह तक उन्हें मां के दूध के अलावा कुछ न दें. बाहर का खाना-पानी खिलाने से बचें.

यह भी पढ़ें : घर पर रोज बनाएं इस चीज की चटनी, यूरिक एसिड का हो जाएगा सफाया

बच्चों को हेल्दी रखने के लिए क्या करें

1. नवजात को छूने से पहले और बाद में हाथों को जरूर धोएं.

2. नवजात को किस न करें. क्योंकि उनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है, ऐसे में वे संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं.

3. बच्चे के आसपास सफाई रखें. उन्हें साफ कपड़े ही पहनाएं. कपड़े गंदे होने पर तुरंत बदल दें.

4. छोटे बच्चे को बार-बार छूने से बचें. सिर्फ जरूरी होने पर ही उन्हें टच करें. 

5. बच्चे का कमरा हमेशा साफ रखने की कोशिश करें.

6. बच्चों के कमरे में धूल और धुआं जैसी चीजें न हों.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: 'मुझे जीना ही नहीं है अब...' दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Published at : 23 Feb 2025 06:56 AM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

'ये चिंताजनक, जांच जारी', USAID फंडिंग विवाद पर बोले एस जयशंकर

'ये चिंताजनक, जांच जारी', USAID फंडिंग विवाद पर बोले एस जयशंकर

कभी शौहर को किया किस, कभी खूब लगाए ठुमके, अरशद वारसी संग काम कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने किया निकाह

अरशद वारसी संग काम कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने किया निकाह

महाकुंभ को लेकर धीरेंद्र शास्त्री पर क्यों भड़के सांसद पप्पू यादव? बोले- ‘हम ऐसे बाबाओं को बंदर...’

महाकुंभ को लेकर धीरेंद्र शास्त्री पर क्यों भड़के सांसद पप्पू यादव? बोले- ‘हम ऐसे बाबाओं को बंदर कहते हैं’

ज्यादा दुलार, लाडले को कर देगा बीमार! मां-बाप न करें ऐसी Mistakes

ज्यादा दुलार, लाडले को कर देगा बीमार! मां-बाप न करें ऐसी Mistakes

ABP Premium

'जब मैंने शुरुआत की थी तब दक्षिण में बैडमिंटन लोकप्रिय नहीं था'- प्रकाश पादुकोण रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना मामले पर सायरस ब्रोचा का बड़ा बयान ऑटो वाले की जानलेवा जिद! पैसेंजर को कुचलने का जुनून! | ABP News Sumanta Datta, CEO ABP Network | Vote of Thanks

आनंद कुमार

आनंद कुमार

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ