सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। मार्केट कैप 59,799.34 करोड़ रुपये घटकर 18,64,436.42 करोड़ रुपये रह गया। रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का मार्केट कैप 2,537.56 करोड़ रुपये बढ़ गया
अपडेटेड
May 11, 2025
पर
12:40 PM
Story continues below Advertisement
बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,047.52 अंक या 1.30 प्रतिशत नीचे आया।
सेंसेक्स की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों में से 8 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह कुल मिलाकर 1,60,314.48 करोड़ रुपये की गिरावट आई। रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक नुकसान में रही। बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,047.52 अंक या 1.30 प्रतिशत नीचे आया। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC Bank, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), भारती एयरटेल, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बजाज फाइनेंस और ITC के मार्केट कैप में गिरावट आई। वहीं दूसरी ओर इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप बढ़ गया।
सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 59,799.34 करोड़ रुपये घटकर 18,64,436.42 करोड़ रुपये रह गया। ICICI Bank का मार्केट कैप 30,185.36 करोड़ रुपये घटकर 9,90,015.33 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह HDFC Bank का मार्केट कैप 27,062.52 करोड़ रुपये घटकर 14,46,294.43 करोड़ रुपये, SBI का 18,429.34 करोड़ रुपये घटकर 6,95,584.89 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का 13,798.85 करोड़ रुपये घटकर 5,36,927.95 करोड़ रुपये, ITC का 8,321.89 करोड़ रुपये घटकर 5,29,972.97 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 2,138.29 करोड़ रुपये घटकर 10,53,891.62 करोड़ रुपये और TCS का मार्केट कैप 578.89 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 12,45,418.09 करोड़ रुपये रह गया।
बाकी 2 कंपनियों को कितना नुकसान
इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का मार्केट कैप 2,537.56 करोड़ रुपये बढ़कर 5,48,382.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इंफोसिस ने सप्ताह के दौरान अपने मार्केट कैप में 415.33 करोड़ रुपये जोड़े, जिसके बाद यह 6,26,083.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। इसके बाद क्रमश: HDFC Bank, TCS, भारती एयरटेल, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और ITC का स्थान रहा।
Ritika Singh
First Published: May 11, 2025 12:40 PM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।
टिप्पणियाँ