हिंदी न्यूज़टेक्नोलॉजीडॉक्यूमेंट या फोटो को ऑनलाइन कन्वर्ट करना पड़ सकता है महंगा, FBI ने जारी की वॉर्निंग
ऑनलाइन कन्वर्टर से फाइल कन्वर्ट करना आसान तो लगता है, लेकिन यह खतरनाक भी हो सकता है. FBI ने इसे लेकर वॉर्निंग जारी करते हुए लोगों को सावधानी बरतने को कहा है.
By : एबीपी टेक डेस्क | Edited By: प्रमोद कुमार | Updated at : 10 Mar 2025 01:21 PM (IST)
FBI ने ऑनलाइन स्कैम को लेकर अलर्ट जारी किया है
किसी डॉक्यूमेंट को PDF में कन्वर्ट करना हो या किसी फोटो को JPEG में, लोग तुरंत कुछ कीवर्ड टाइप करते हैं और ऑनलाइन फाइल कन्वर्टर खुलकर सामने आ जाता है. बिना सोचे-समझे यहां फाइल अपलोड होती है और क्लिक करते ही यह मनचाहे फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाती है. यह देखने और करने में जितना आसान लगता है, उतना ही खतरनाक भी हो सकता है. अमेरिकी एजेंसी FBI ने इसे लेकर वॉर्निंग जारी की है और बताया है कि ऑनलाइन फाइल कन्वर्टर में स्कैम छिपे हो सकते हैं.
FBI ने बताया यह खतरा
FBI ने कहा कि इन फ्री ऑनलाइन सर्विसेस का यूज करना फायदे से ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है. एजेंसी के असिस्टेंट स्पेशल एजेंट मार्विन मासे ने कहा कि इन कन्वर्टर से फाइल डाउनलोड करने से सिस्टम में मालवेयर इंस्टॉल होने का खतरा रहता है. मालवेयर ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं, जो हैकर्स को आपके नेटवर्क या सिस्टम की एक्सेस दे सकते हैं, जिसकी मदद से वो डेटा चोरी और रैंसमवेयर अटैक आदि को अंजाम दे सकते हैं. ये मालवेयर यूजर के ईमेल एड्रेस, क्रेडिट कार्ड की इंफो और पासवर्ड आदि चोरी कर सकते हैं.
ऐसे स्कैम से कैसे बचें?
आजकल दुनियाभर में साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ रही हैं. स्कैमर्स अलग-अलग तरीकों से लोगों को चूना लगाने की ताक में है. जो लोग इनके जाल में फंस जाते हैं, उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है. FBI ने ऐसे स्कैम से बचाव के लिए कुछ तरीके बताए हैं-
- अपने एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें.
- अपने डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम को भी अपडेट रखें और किसी भी OS या सिक्योरिटी अपडेट को इग्नोर न करें.
- इसके अलावा एजेंसी ने लोगों को ऐसे कन्वर्टर से सोच-समझकर फाइल डाउनलोड करने की सलाह दी है. साथ ही डाउनलोडेड फाइल को ओपन करने से पहले एंटी-वायरस से स्कैन करने का भी सुझाव दिया है.
ये भी पढ़ें-
Apple की खास प्लानिंग! अब कैमरा वाले AirPods लाएगी कंपनी, यह है वजह
Published at : 10 Mar 2025 01:20 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
न्यूयॉर्क जाना था, बीच रास्ते से वापस मुंबई लौट आया; एयर इंडिया विमान को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी
हैरी ब्रूक ने IPL से लिया नाम वापस, लग सकता है दो साल का बैन! जानें पूरा मामला
नास्त्रेदमस की डरावनी भविष्यवाणी, खंडहर में बदल जाएगा दुनिया का ये ताकतवर देश, किस धर्म के लोग हैं यहां ज्यादा
Live: महायुति सरकार का पहला बजट आज पेश करेंगे अजित पवार, किसानों-व्यापारियों के लिए क्या होगा खास?

शिवाजी सरकार
टिप्पणियाँ