3 घंटे पहले 1

ढहते मार्केट में भी इस शेयर ने किया कमाल, एक ऑर्डर मिलने पर इंट्रा-डे में आई 1% से अधिक तेजी

SBC Exports को गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के जरिए हायर एडुकेशन डिपार्टमेंट दिल्ली से ऑर्डर मिला है। इसके चलते शेयर रॉकेट बन गए।

Small-cap Stocks: कपड़े और दरी बनाने वाली स्मॉलकैप स्टॉक एसबीसी एक्सपोर्ट्स (SBC Exports) के शेयर आज ढहते मार्केट में भी रॉकेट बन गए। एक तरफ घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आज 1-1 फीसदी से अधिक टूटे हैं और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 1 फीसदी टूटा है। वहीं दूसरी तरफ ₹11.13 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने पर एसबीसी एक्सपोर्ट्स के शेयर इंट्रा-डे में डेढ़ फीसदी से अधिक उछल गए। आज यह 1.73 फीसदी की बढ़त के साथ 19.40 रुपये के भाव (SBC Exports Share Price) पर बंद हुआ है जो इंट्रा-डे का हाई लेवल है। इंट्रा-डे में मुनाफावसूली के दबाव में यह रेड जोन में 18.43 रुपये तक भी आ गया था।

कैसा ऑर्डर मिला है SBC Exports को

एसबीसी एक्सपोर्ट्स को गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के जरिए हायर एडुकेशन डिपार्टमेंट दिल्ली से ₹11.13 करोड़ का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक इस ऑर्डर के तहत कंपनी को आउटसोर्सिंग सर्विसेज के लिए मैनपावर मुहैया कराना है। यह ऑर्डर दो साल की अवधि के लिए है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की हालत?

एसबीसी एक्सपोर्ट्स के शेयर पिछले साल 16 सितंबर 2024 को 37.80 रुपये पर थे जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से पांच ही महीने में यह 56 फीसदी से अधिक फिसलकर 17 फरवरी 2025 को 37.80 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर 14 फीसदी से अधिक रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह करीब 49 फीसदी डाउनसाइड है। हालांकि इस गिरावट से पहले पांच साल में इसने 1775 फीसदी रिटर्न गदिया था और दो साल में 75 फीसदी। पिछले महीने 24 जनवरी 2025 को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1:2 के रेश्यो में यानी कि हर 2 शेयर पर 1 शेयर बोनस में देने को मंजूरी दी।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ