हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीबॉलीवुडतीन साल की मेहनत, फिर अक्षय कुमार की वजह से डिब्बा बंद हुई थी रणदीप हुड्डा की ये फिल्म ?
एक्टर रणदीप हुड्डा फिल्म ‘जाट’ की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने अपनी एक ऐसी फिल्म के बारे में बात की, जो तीन साल की कड़ी मेहनत के बाद भी रिलीज नहीं हो पाई.
By : सखी चौधरी | Updated at : 20 Apr 2025 11:13 AM (IST)
रणदीप हुड्डा का नाम उन स्टार्स की लिस्ट में शुमार है. जो अपने किरदार को पर्दे पर बेहतरीन दिखाने के लिए किसी भी हद तक जाने के तैयार रहते हैं. ‘सरबजीत’ हो या ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ एक्टर ने हर फिल्म में कड़ी मेहनत की औऱ अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी एक ऐसी फिल्म भी थी. जिसके लिए एक्टर ने तीन साल कड़ी मेहनत की, लेकिन वो डिब्बा बंद हो गई. जानिए नाम
दरअसल हम बात कर रहे हैं रणदीप हुड्डा की वो फिल्म, जिसकी 30-40 प्रतिशत शूटिंग भी पूरी हो गई थी. फिर भी ये रिलीज नहीं हो पाई. फिल्म का नाम था ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी.’
हाल ही में रणदीप शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंचे थे. जहां उन्होंने इस फिल्म को लेकर खुलकर बात की. इस दौरान एक्टर काफी भावुक भी नजर आए. उन्होंने बताया कि आखिर क्यों ये फिल्म शुरू होने के बाद रिलीज नहीं हो पाई.
एक्टर ने कहा कि, “वो फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब थी. उस फिल्म के लिए तीन साल अपना सब कुछ लगा दिया था. क्योंकि उसमें सिख किरदार निभाना था, इसलिए मैंने अपने बाल भी नहीं काटे थे. वो बलिदान था, समर्पण था लेकिन जब फिल्म बीच में बंद हो गई, तो बहुत दुख हुआ था”
रणदीप ने बताया कि, “ फिल्म 35-40% शूटिंग हो गई थी. इसके लिए भी हमने कड़ी मेहनत की थी. लेकिन इसी बीच अक्षय कुमार की ‘केसरी’ आ गई. वो फिल्म सुपरहिट रही. फिर सारागढ़ी कभी रिलीज ही नहीं हो पाई.”
वहीं इससे पहले एक इंटरव्यू में रणदीप ने बताया था कि इस फिल्म के बंद होने के बाद वो काफी वक्त तक डिप्रेशन में रहे थे. उसी दौर में उन्होंने 'एक्सट्रैक्शन' की शूटिंग की थी. जिसे वो बिल्कुल करना नहीं चाहते थे.
बताते चलें दें कि रणदीप की ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' के विषय पर ही आधारित थी. ऐसे में जब केसरी सुपरहिट हो गई तो रणदीप की फिल्म कभी पर्दे तक आ ही नहीं पाई.
बता दें कि इन दिनों रणदीप हुड्डा ‘जाट’ की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. जिसमें वो सनी देओल के साथ नजर आए हैं.
Published at : 20 Apr 2025 11:13 AM (IST)
निशिकांत दुबे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका ! CJI को लेकर किया था गृहयुद्ध वाला कमेंट
भारत के कई राज्यों में भारी बारिश, आसमान से गिरेगी बिजली, पड़ेंगे ओले, मौसम विभाग का डराने वाला अपडेट
आउट होने के बाद मैदान पर ही रोने लगे 14 साल के वैभव सूर्यवंशी, डेब्यू मैच में बनाए 34 रन
‘74 साल का 'युवा' बिहार को ले डूबा’, RJD ने वीडियो जारी कर CM नीतीश कुमार पर बोला हमला

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ