हिंदी न्यूज़राज्यबिहारतेज प्रताप और अनुष्का के 'मैटर' में कूदे अखिलेश यादव… फिर हट गए 'पीछे', ऐसा क्या हुआ?
Tej Pratap Yadav Girlfriend: सपा नेता अखिलेश यादव ने अकाउंट हैकिंग को गंभीर मामला बताया है. हालांकि उन्होंने अपने पोस्ट को कुछ ही देर बाद डिलीट भी कर दिया.
By : अजीत कुमार, पटना | Updated at : 25 May 2025 09:43 AM (IST)
(गर्लफ्रेंड के साथ तेज प्रताप, बाएं से पहली तस्वीर में अखिलेश यादव)
Source : PTI/Social Media
Tej Pratap Yadav Girlfriend: आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से बीते शनिवार (24 मई, 2025) को उनकी और उनकी गर्लफ्रेंड की तस्वीर शेयर की गई जिसका बाद में उन्होंने खंडन किया. तेज प्रताप ने कहा कि उनका अकाउंट हैक कर और एआई का इस्तेमाल कर ये काम किया गया था. दूसरी ओर इस विवाद में चौंकाने वाली एक बात सामने आई है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर पहले इस पूरे मैटर पर प्रतिक्रिया दी और फिर बाद में उन्होंने पोस्ट को डिलीट कर दिया.
अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा था, "यह समाचार चिंतनीय है कि बिहार के एक चर्चित राजनीतिक परिवार के सदस्य के सोशल मीडिया को हैक करके, उनकी तस्वीरों के साथ झूठी सामग्री प्रकाशित की गई है. ये एक बहुत गंभीर मामला है, अगर ऐसे ही हैकिंग होती रही तो कोई इसका बेहद गंभीर और संवेदनशील दुरुपयोग भी कर सकता है या तो सच्चे व्यक्ति को बदनाम करने के लिए या कोई गलत व्यक्ति अपने आत्मप्रचार के लिए."
'कुछ गलत ताकतें साइबर की टेक्नोलॉजी...'
वे पोस्ट में आगे लिखते हैं, "सरकार साइबर क्राइम के मामले में साइबर अपराधियों से दस कदम आगे चलनी चाहिए क्योंकि उसके पास न तो जायज संसाधनों की कमी है न ही जायज संरचनात्मक ढांचे की, आवश्यकता है तो बस राजनीतिक इच्छाशक्ति की. दुनिया भर में ये सर्व विदित है कि कुछ गलत ताकतें साइबर की टेक्नोलॉजी को जानबूझकर पालती पोसती हैं, जिससे कि वो वक्त पड़ने पर अपने प्रतिद्वंद्वियों या विरोधियों के खिलाफ इस्तेमाल कर सकें, इसीलिए वो साइबर क्राइम के प्रति गंभीर नहीं दिखाई देती हैं लेकिन साइबर अपराधी मौकापरस्त होते हैं और आस्तीन का सांप साबित होते हैं."
…और फिर पोस्ट को कर दिया डिलीट
हालांकि अखिलेश यादव ने इस पोस्ट को कुछ ही देर में डिलीट कर दिया. अब सवाल उठ रहा है कि तेज प्रताप और अनुष्का को लेकर जब उन्होंने प्रतिक्रिया दी और अपनी बात रखी तो ऐसा क्या हुआ कि वो पीछे हट गए? फिलहाल बिहार के सियासी गलियारे में तेज प्रताप को लेकर माहौल गर्म हो गया है. अलग-अलग दलों से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
यह भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड वाली तस्वीर पर तेज प्रताप यादव ने दी सफाई, बताया क्या कुछ है पूरा मामला
Published at : 25 May 2025 09:33 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
'हमारी सरकार ने क्लीयर कर दिया है, जब तक पाकिस्तान...', बहरीन से असदुद्दीन ओवैसी की शहबाज शरीफ को दो टूक
'अगर सरकार के काम में बाधा हुई तो...', मोहम्मद यूनुस ने सेना और BNP को दी बड़ी धमकी
तेज प्रताप और अनुष्का के 'मैटर' में कूदे अखिलेश यादव… फिर हट गए 'पीछे', ऐसा क्या हुआ?
ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी के संदेश से लेकर विपक्ष की मांगों तक, जानें नीति आयोग की बैठक में क्या-क्या हुआ
टिप्पणियाँ