हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियादिल्ली एयरपोर्ट पर गिरी बुजुर्ग महिला को आया ब्रेन स्ट्रोक; अब DGCA ने Air India से मांगी रिपोर्ट
DGCA Ask Report from Air India: राज पसरीचा को दिल्ली एयरपोर्ट पर काफी देर बाद प्राथमिक उपचार दिया गया. पूरी यात्रा के दौरान उनका खून बहता रहा और बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचने पर उन्हें टांके लगाए गए थे.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: निधि विनोदिया | Updated at : 10 Mar 2025 12:41 PM (IST)
दिल्ली एयर पोर्ट पर घायल हुई राज पसरीचा. (फाइल फोटो)
Air India Passenger got Brain Stroke: दिल्ली एयरपोर्ट पर 82 वर्षीय यात्री को व्हीलचेयर उपलब्ध न कराने को लकेर नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया से रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट भी इसलिए क्योंकि व्हीलचेयर न मिलने के कारण वृद्ध महिला एयरपोर्ट पर ही गिर गईं थी. गिरने के बाद महिला को काफी चोट भी आई थी, जिसके बाद उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया और ICU में भर्ती कराया गया.
डीजीसीए अधिकारियों की एक टीम ने रविवार (9 मार्च, 2025) को बेंगलुरु में वायुसेना के कमांड अस्पताल में 82 वर्षीय महिला के परिवार से भी मुलाकात की. परिवार की ओर से औपचारिक रूप से एक लिखित शिकायत भी सौंपी गई. शिकायत में बताया गया था कि उनकी ओर से व्हीलचेयर बेंगलुरु की उड़ान के लिए फ्लाइट टिकट खरीदते समय बुक की गई थी.
क्या बोला एयर इंडिया?
82 वर्षीय राज पसरीचा को दिल्ली एयरपोर्ट पर काफी देर बाद प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन पूरी यात्रा के दौरान उनका खून बहता रहा और बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचने पर उन्हें टांके लगाए गए थे. एयर इंडिया का कहना है कि यात्री उड़ान से केवल 90 मिनट पहले पहुंची थी, जबकि एयरलाइन ने टेकऑफ से कम से कम दो घंटे पहले रिपोर्ट करने की सलाह दी है. चेक-इन काउंटर प्रस्थान से 60 मिनट पहले बंद हो जाते हैं.
कुछ महीनों तक चलेगी फिजियोथेरेपी
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला को 5 मार्च को कमांड अस्पताल लाए जाने के बाद चार दिनों तक ब्रेन स्ट्रोक के कारण आईसीयू में भर्ती कराया गया था. उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट में भी रखा गया था. शनिवार (8 मार्च, 2025) को उन्हें फैमिली वार्ड में ले जाया गया. उनके परिवार ने को बताया कि वह अभी भी कमजोर हैं और कुछ और दिनों तक निगरानी में रहेंगी. शरीर के बाएं हिस्से में कमजोरी के कारण उन्हें अगले कुछ महीनों तक फिजियोथेरेपी की भी आवश्यकता हो सकती है.
यह भी पढ़ें- भारत आ रहे न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन, PM मोदी संग होगी बात; जानें क्या है शेड्यूल
Published at : 10 Mar 2025 12:41 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
न्यूयॉर्क जाना था, बीच रास्ते से वापस मुंबई लौट आया; एयर इंडिया विमान को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी
हैरी ब्रूक ने IPL से लिया नाम वापस, लग सकता है दो साल का बैन! जानें पूरा मामला
नास्त्रेदमस की डरावनी भविष्यवाणी, खंडहर में बदल जाएगा दुनिया का ये ताकतवर देश, किस धर्म के लोग हैं यहां ज्यादा
Live: महायुति सरकार का पहला बजट आज पेश करेंगे अजित पवार, किसानों-व्यापारियों के लिए क्या होगा खास?

शिवाजी सरकार
टिप्पणियाँ