हिंदी न्यूज़ट्रेंडिंगदुबई की भयंकर गर्मी! शख्स ने बगैर गैस के धूप में बना डाला ऑमलेट, वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो में एक शख्स अपने घर की खिड़की खोलता है और वहां से एक फ्राइंग पैन बाहर निकालता है. पैन को धूप में कुछ सेकंड के लिए छोड़ दिया जाता है और फिर जो होता है वो वाकई हैरान करने वाला है.
By : एबीपी लाइव | Edited By: शेख इंजमाम | Updated at : 24 May 2025 03:29 PM (IST)
Trending Video: सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए, कोई अंदाजा नहीं लगा सकता. कभी कोई मजेदार वीडियो लोगों को गुदगुदा जाता है, तो कभी कोई चौंकाने वाला नजारा सबको सोच में डाल देता है. अब एक ऐसा ही हैरतअंगेज वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो दुबई की झुलसा देने वाली गर्मी का सबूत पेश करता है.
इस वीडियो में कोई डायलॉग नहीं, कोई एक्टिंग नहीं सिर्फ रियलिटी है और वो भी इतनी सटीक कि देखने वाला ठहर जाए और कहे, “क्या वाकई ऐसा मुमकिन है?” वीडियो इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसके बाद यूजर्स के कमेंट्स का तांता लग गया है. आप भी देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे.
बगैर गैस या आग के धूप में पक गया ऑमलेट!
वीडियो में एक शख्स अपने घर की खिड़की खोलता है और वहां से एक फ्राइंग पैन बाहर निकालता है. पैन को धूप में कुछ सेकंड के लिए छोड़ दिया जाता है और फिर जो होता है वो वाकई हैरान करने वाला है. वो आदमी पैन में तेल डालता है और फिर एक अंडा फोड़कर उसमें डाल देता है. न कोई चूल्हा, न कोई गैस, न इंडक्शन, सिर्फ सूरज की गर्मी. और उस गर्मी का कमाल देखिए कि चंद सेकंड्स में अंडा धीरे-धीरे सिकने लगता है. वीडियो में अंडे के किनारे पकते हुए दिखते हैं, जैसे कि तवे पर रखा हो. ये कोई मजाक नहीं, ये रियलिटी है और यही वजह है कि ये वीडियो अब हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है.
दुबई में पड़ती है भयानक गर्मी!
दुबई की गर्मी को लोग पहले भी महसूस करते रहे हैं, लेकिन इस वीडियो ने उसके तीखेपन को एकदम रियल में दिखा दिया है. यह सिर्फ गर्मी का अहसास नहीं, बल्कि उस हद की झलक है जहां धूप गैस का काम करने लगती है. लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. कोई इसे “सोलर शेफ” कह रहा है, तो कोई पूछ रहा है, “दोपहर में वहां लोग कैसे जिंदा रहते हैं?” इस वायरल क्लिप ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सोशल मीडिया पर असली और अनोखी चीजें ही सबसे ज्यादा चर्चा में आती हैं.
यूजर्स भी हुए हैरान
वीडियो को ghadirbender नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...सिर्फ गल्फ में रहने वाले लोग ही इसे अच्छे से समझ सकते हैं. एक और यूजर ने लिखा....दुबई की गर्मी भयानक है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...दुबई में सिर्फ यही बुरा है.
यह भी पढ़ें: केदारनाथ में कपल ने की ये गंदी हरकत, कैमरे में कैद हुआ सरेआम लिपलॉक का वीडियो
Published at : 24 May 2025 03:29 PM (IST)
Sponsored Links by Taboola
ऑपरेशन सिंदूर के बाद गीदड़भभकी देने वाला पाकिस्तान आखिर घुटनों पर कैसे आया? ब्रह्मोस और SCALP मिसाइलों ने मचा दी थी तबाही
एक और PAK जासूस गिरफ्तार! कच्छ बॉर्डर से लीक कर रहा था जानकारी
विराट कोहली की टेस्ट रिटायरमेंट पर BCCI ने अब तोड़ी चुप्पी, जो कहा वो आपको जरूर जानना चाहिए
'हंसी होगी आउट ऑफ कंट्रोल', नए सीजन के साथ लौट रहा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो
टिप्पणियाँ