2 दिन पहले 1

'देश के लिए जीने की प्रेरणा दी', RSS की तारीफ में क्या-क्या बोले पीएम मोदी?

हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडिया'देश के लिए जीने की प्रेरणा दी', RSS की तारीफ में क्या-क्या बोले पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री ने कहा कि मराठी भाषा अमृत से भी बढ़कर मीठी है और वह निरंतर इस भाषा को बोलने की कोशिश करते रहते हैं. पीएम ने कहा कि आरएसएस के कारण ही उन्हें मराठी परंपरा से जुड़ने का सौभाग्य मिला.

By : पीटीआई- भाषा | Edited By: Vikram Kumar | Updated at : 21 Feb 2025 08:43 PM (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि 100 वर्ष पहले जिस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का बीज बोया गया था, वह आज एक वट वृक्ष के रूप में भारत की महान संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उनके जैसे लाखों लोगों को इस संगठन ने देश के लिए जीने की प्रेरणा दी है. पीएम मोदी ने कहा, "ये महाराष्ट्र और मुंबई ही है जिन्होंने मराठी फिल्मों के साथ-साथ हिंदी सिनेमा को ऊंचाई दी है और इन दिनों तो छावा की धूम मची हुई है."

'RSS के कारण मराठी परंपरा से जुड़ पाया'

राष्ट्रीय राजधानी स्थित विज्ञान भवन में आयोजित 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि मराठी भाषा अमृत से भी बढ़कर मीठी है और वह इस भाषा को बोलने का प्रयास और इसके नए शब्दों को सीखने की कोशिश निरंतर करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरएसएस के कारण ही उन्हें मराठी भाषा और मराठी परंपरा से जुड़ने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सम्मेलन ऐसे समय हो रहा है जब छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के 350 वर्ष पूरे हुए हैं, जब अहिल्याबाई होल्कर की जयंती का 300वां वर्ष है और कुछ ही समय पहले बाबा साहेब आंबेडकर के प्रयासों से बने देश के संविधान ने भी अपने 75 वर्ष पूरे किए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘आज हम इस बात पर भी गर्व करेंगे कि महाराष्ट्र की धरती पर मराठी भाषी एक महापुरुष ने 100 वर्ष पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बीज बोया था. आज ये एक वट वृक्ष के रूप में अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है.’’

'आरएसएस ने देश के लिए जीने की प्रेरणा दी'

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘वेद से विवेकानंद तक भारत की महान परंपरा और संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक संस्कार यज्ञ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पिछले 100 वर्षों से चला रहा है. मेरा सौभाग्य है कि मेरे जैसे लाखों लोगों को आरएसएस ने देश के लिए जीने की प्रेरणा दी है. संघ के ही कारण मुझे मराठी भाषा और मराठी परंपरा से जुड़ने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ है.’’

डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ने युवाओं के एक चुनिंदा समूह के साथ वर्ष 1925 में विजयादशमी के दिन आरएसएस की स्थापना की थी. हेडगेवार का जन्म नागपुर में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ. इसका मुख्यालय नागपुर में ही है. आरएसएस को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का वैचारिक संरक्षक माना जाता है. पिछले दिनों राजधानी स्थित झंडेवालान में आरएसएस के पुराने कार्यालय के पुन:निर्माण के बाद उद्घाटन किया गया था. पौने चार एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैले नव निर्मित परिसर में तीन 13-मंजिला टॉवर और करीब 300 कक्ष एवं कार्यालय हैं.

मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने पर बोले पीएम

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान पिछले दिनों मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने का भी उल्लेख किया और कहा कि देश और दुनिया में 12 करोड़ मराठी भाषी लोगों को इसका दशकों से इंतजार था. उन्होंने कहा, ‘‘यह काम पूरा करने का अवसर मुझे मिला. मैं इसे अपने जीवन का बड़ा सौभाग्य मानता हूं.’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन एक भाषा या राज्य तक सीमित आयोजन नहीं है, मराठी साहित्य के इस सम्मेलन में आजादी की लड़ाई की महक है. उन्होंने कहा कि इसमें महाराष्ट्र और राष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत है.

ये भी पढ़ें :  ‘कुछ और बेहतर काम करने चाहिए’, बीफ मामले में सुप्रीम कोर्ट ने क्यों लगाई असम सरकार को फटकार

Published at : 21 Feb 2025 08:43 PM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

‘मुझे मिला था वो एक वोट’, 1999 में कैसे गिर गई थी वाजपेयी सरकार? शरद पवार ने किया खुलासा

‘मुझे मिला था वो एक वोट’, 1999 में कैसे गिर गई थी वाजपेयी सरकार? शरद पवार ने किया खुलासा

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

महाकुंभ में महाशिवरात्रि को लेकर क्या है प्रशासन की तैयारी? स्वास्थ्य सुविधाओं में हुआ बड़ा बदलाव

महाकुंभ में महाशिवरात्रि को लेकर क्या है प्रशासन की तैयारी? स्वास्थ्य सुविधाओं में हुआ बड़ा बदलाव

मांग में सिंदूर, माथे पर बिंदी, लाल साड़ी में दुल्हन जैसी करीना कपूर को देख घायल हुए सैफ, देखें तस्वीरें

मांग में सिंदूर, माथे पर बिंदी, लाल साड़ी में दुल्हन जैसी करीना को देख घायल हुए सैफ

 'सर आपके साथ एक फोटो...', सीएम मोहन यादव ने छात्रों से खुलकर की बात, देखें वीडियो

Free Laptop Yojana: 'सर आपके साथ एक फोटो...', सीएम मोहन यादव ने छात्रों से खुलकर की बात, देखें वीडियो

ABP Premium

'मैंने भारत-जापान साझेदारियों में कड़ी मेहनत की' - Gitanjali Vikram Kirloskar मयंक अग्रवाल ने इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी चलाने की चुनौतियों पर चर्चा की महिलाओं की सम्मान राशि पर AAP ने BJP को घेरा | Delhi Politics | Rekha Gupta | ABP News स्वच्छता को लेकर केंद्र सरकार-यूपी सरकार के बीच कलेश? वरिष्ठ पत्रकार का विश्लेषण

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ