- Home
- छत्तीसगढ़
- दुर्ग संभाग
- नदी में 15 साल के किशोर की नहाने के दौरान मौत, 4 घंटे चले रेस्क्यू के बाद SDRF ने निकाला शव, परिजनों को रो-रोकर हुआ बुरा हाल
A 15-year-old boy died while bathing in a river, SDRF recovered the body after a 4-hour rescue operation, the family members were inconsolable
May 10, 2025 - 22:11
राजनांदगांव : राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. शिवनाथ नदी में नहाने के दौरान बालोद जिले के 15 साल के नाबालिग की डूबने से मौत हो गई. दुर्ग से एसडीआरएफ की टीम ने कई घंटे रेस्क्यू के बाद उसका शव बाहर निकाला. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना डोंगरगांव थाना क्षेत्र की है.
मिली जानकारी के मुताबिक नदी के घाट पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक नहाते समय गहराई में चला गया और डूब गया. डोंगरगांव पुलिस से शनिवार सुबह खबर मिलने के बाद गोताखोरों की टीम सांकर दाह गांव पहुंची. जहां डीप डाइविंग जवान राजकुमार यादव और नरोत्तम चंदेल पानी के अंदर डूबकर शव को खोजना शुरु किया.
धनीराम यादव ने पूरी टीम को लीड किया. इसके साथ ही ओंकार और भूपेंद्र सिंह ने रेस्क्यू ऑपरेशन को वोट से जारी रखा. तीन से चार घंटे की कड़ी मेहनत करने के बाद बच्चे का शव नदी में मिला. शव को बांधकर पानी से बाहर लाया गया. मृतक बच्चे की पहचान देवकुमार चोरिया उम्र 15 साल निवासी ग्राम कोचेरा थाना डौंडी लोहारा जिला बालोद के रुप में हुई है.
एसडीआरएफ की टीम ने शव को पानी से निकालकर पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद डोंगरगांव पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा. पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है. इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
टिप्पणियाँ