यह 4 जून के बाद इसका सबसे निचला स्तर है और 26 सितंबर के सर्वोच्च स्तर से 16 फीसदी गिरावट दर्शाता है।
Last Updated- March 04, 2025 | 10:18 PM IST
निफ्टी-50 ने मंगलवार को लगातार 10वें कारोबारी सत्र में नुकसान दर्ज करते हुए 22,080 पर बंदी की। यह 4 जून के बाद इसका सबसे निचला स्तर है और 26 सितंबर के सर्वोच्च स्तर से 16 फीसदी गिरावट दर्शाता है। लगातार 10 कारोबारी सत्र में नुकसान 22 अप्रैल 1996 को निफ्टी की शुरुआत के बाद से गिरावट का सबसे लंबा सिलसिला है। निफ्टी 50 की आधार तारीख 3 नवंबर 1995 जबकि वैल्यू 1,000 है। 28 दिसंबर 1995 और 10 जनवरी 1996 के बीच निफ्टी लगातार 10 कारोबारी सत्र में नुकसान दर्ज करते हुए करीब 6 फीसदी लुढ़का था। हाल के 10 कारोबारी सत्रों के दौरान निफ्टी 3.83 फीसदी यानी 879 अंक फिसला है।
दिलचस्प रूप से 5 फरवरी से अब तक के पिछले 19 कारोबारी सत्रों में निफ्टी सिर्फ एक बार चढ़ा है और 17 फरवरी को इसमें महज 30 अंक यानी 0.13 फीसदी का इजाफा हुआ था। इस बीच, सेंसेक्स पिछले 19 सत्रों के दौरान तीन मौकों पर बढ़त दर्ज करने में कामयाब रहा। 30 शेयरों वाला इंडेक्स 96 अंकों की गिरावट के साथ 72,990 पर बंद हुआ। अपने सर्वोच्च स्तर से सेंसेक्स करीब 13,000 अंक यानी 15 फीसदी नीचे है।
निफ्टी मिडकैप 100, निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी माइक्रोकैप 250 समेत व्यापक बाजार के सूचकांक मंदड़ियों के बाजार में हैं और इनमें सर्वोच्च स्तर से करीब 20-20 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। पिछले महीने निफ्टी ने लागातार पांचवें महीने नुकसान दर्ज किया था।
First Published - March 4, 2025 | 10:18 PM IST
टिप्पणियाँ