नींद की कमी से बढ़ रहा है चिड़चिड़ापन और तनाव तो अपनाइए असरदार घरेलू नुस्खे, जो नींद को सुधारेंगे और मन को शांत रखेंगे.
By : मीनू झा | Updated at : 22 May 2025 05:53 PM (IST)
क्या आप भी सुबह उठते ही हर चीज पर झुंझलाने लगते हैं? छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ जाता है और दिमाग हर वक्त भारी-सा लगता है? अगर हां, तो इसका एक बड़ा कारण हो सकता है, नींद की कमी. देर रात मोबाइल चलाना, काम का स्ट्रेस और बदलती लाइफस्टाइल ने हमारी नींद को चुरा लिया है और इसी की वजह से बढ़ता है चिड़चिड़ापन, थकावट और मानसिक तनाव.
सोने से पहले हल्दी वाला दूध पिएं: हल्दी वाला दूध शरीर को रिलैक्स करता है और दिमाग को शांत करता है. इसे सोने से 30 मिनट पहले पिएं और फर्क महसूस करें.
लेवेंडर ऑयल की खुशबू से करें रिलैक्स: लेवेंडर ऑयल की सुगंध मानसिक तनाव को कम करती है और नींद की गुणवत्ता को बढ़ाती है. कुछ बूंदें तकिए या रूम में छिड़कें, मन शांत हो जाएगा.
पैरों की सरसों तेल से मालिश: सरसों तेल से रोज रात को पैरों की मालिश करने से नसों में रक्त प्रवाह बेहतर होता है, जिससे दिमाग़ शांत होता है और नींद आसानी से आती है.
सोने से पहले मोबाइल और स्क्रीन से दूरी: मोबाइल की ब्लू लाइट नींद के हार्मोन मेलाटोनिन को प्रभावित करती है. सोने से 1 घंटे पहले मोबाइल, लैपटॉप बंद करें और खुद को शांत गतिविधियों में व्यस्त करें.
गुनगुने पानी से स्नान: सोने से पहले हल्के गर्म पानी से स्नान करने से शरीर रिलैक्स होता है और नींद जल्दी आती है. खासकर गर्मियों में यह नुस्खा बेहद असरदार है.
हर्बल चाय पीना: अश्वगंधा या तुलसी जैसी हर्बल चाय मानसिक तनाव घटाती हैं और नींद को बढ़ावा देती हैं. सोने से आधा घंटा पहले सेवन करें.
Published at : 22 May 2025 05:46 PM (IST)
Sponsored Links by Taboola
'कल को लखनऊ का इमामबाड़ा भी मांग लिया तो', सिब्बल की दलील पर CJI गवई ने जो कहा, जरूर पढ़ें
राजस्थान में IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, आसमान से बरसेगी आग, सीवियर हीट वेव की चेतावनी
'बारिश सिर्फ बहाना, बंगाल के साथ की गई साजिश', IPL फाइनल का बदला वेन्यू तो TMC ने बीजेपी पर लगाए आरोप
'राज कपूर की पोती..' जब चमेली में इंटीमेट सीन पर करीना और मल्लिका में छिड़ी थी जुबानी जंग

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ